बुद्धिमान पंडित और लड़का – बुरी आदत छोड़ने की सीख देती हिन्दी कहानी ! The Wise Pandit And Boy In Hindi
एक बार एक धनि आदमी अपने बच्चे को लेकर एक बुद्धिमान पंडित के पास गया और उनसे विनती करके बोला की मेरे बेटे की बुरी आदतों को छुड़ा दो. उस बुद्धिमान पंडित ने उस लड़के को अपने पास बुलाया और उसे एक बगीचे में लेकर चले गये. थोड़ी देर बगीचे में घुमने के बाद पंडित ने अचानक उस लड़के को बोला, ” चलो, यह जो छोटा सा पौधा है इसे तोड़ कर दिखाओ.

बुद्धिमान पंडित
उस लड़के ने पौधे को अपने अंगूठे और उँगलियों के दम पर तोड़ दिया. बुद्धिमान पंडित उस लड़के को थोड़े बड़े पौधे के पास लेकर गये और बोले की अब इसे तोड़ो. उस लड़के ने थोड़ी और ताकत लगाकर उसे भी तोड़ दिया. ऐसे ही पंडित जी के कहने पर एक दुसरे बड़े पौधे को उस लड़के ने अपने दोनों हाथो की ताकत से मिलकर तोड़ दिया.
इसके बाद बुद्धिमान पंडित उसे एक अमरुद के पेड़ के पास ले गये और उससे बोले, ” चलो, अब इस अमरुद के पेड़ को तोड़ कर दिखाओ. वह लड़का पंडित की बात मानकर पेड़ को तोड़ने की कोशिश करने लगा. उसने अपनी सारी ताकत लगा दी पर उस पेड़ को हिला भी नहीं पा रहा था.
Read This Story : मेरी पत्नी कोई काम नहीं करती !
अंत में वह लड़का पंडित से बोला, ” यह असम्भव कार्य है ! मैंने अपनी सारी ताकत लगा दी पर इस पेड़ को कुछ भी असर नहीं हुआ.
वह बुद्धिमान पंडित बोले, ” यही बुरी आदतो के साथ होता है, अभी तुम युवा हो तुम्हारी बुरी आदतों की जड़े अभी कमजोर है.. तुम अपनी बुरी आदतों को आसानी से छोड़ सकते हो लेकिन जब यह बुरी आदते अपनी जड़े मजबूत बना देंगी तब तुमको इन्हें छोड़ना असम्भव हो जाएगा.
लड़के को पंडित जी की यह बात समझ में आ चुकी थी और उसकी ज़िन्दगी यहाँ से बदल गई.
Moral Of This Story :
दोस्तों ! कभी भी अपनी बुरी आदतों को खुद में विकसित न होने दे. जब भी हमारे अंदर कोई बुरी आदत घर कर लेती है उसे छोड़ना शुरुआत में बहुत आसान होता है.. बुरी आदते हमारे अंदर जब अपनी मजबूत पकड़ बना लेती है तब इसे छुड़ाना मुश्किल हो जाता है.
अगर आपने बुरी आदतों को समय रहते कण्ट्रोल नहीं किया तो फिर यह बुरी आदते आपको कण्ट्रोल करने लग जाएँगी. बुरी आदत अगर छोडनी है तो पूरी शक्ति के साथ उसे हमेशा के लिए त्याग दे.
READ MORE HINDI BEST STORY : हिन्दी कहानियों का विशाल संग्रह
All The Best !
निवेदन- आपको TheWise Pandit And Boy Story In Hindi ! Buri Aadat Chhodne Ki Seekh Deti Hindi Kahani / बुरी आदत को छोड़ दे हिन्दी प्रेरक कहानी पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Very nice story keep work.
Log kahani ko keval time pass ke liye hi parte hai…mai sochta hu ki sayad hi Inki Moral ko Accept Kare
Nice stories all the best
Aisi kahaniyan hamen hmesha bhut inspire karti hai