जी. एस. टी. बिल पर 15 हिन्दी नारे ! Slogan On G.S.T. Bill In Hindi
दोस्तों ! आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है जी. एस. टी. बिल पर हिन्दी नारे. कुछ दिन पहले हमारे कई रीडर्स ने जी. एस. टी. बिल पर हिन्दी स्लोगन पोस्ट डालने के लिए रिक्वेस्ट की थी तो यह पोस्ट उन्ही रीडर्स के लिए हमने लिखी है. दोस्तों, अगर आप GST के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो मैं आपको बताता हूँ की जी. एस. टी. क्या है.
GST का पूरा नाम है – गुड्स एंड सर्विस टैक्स. यह एक अप्रत्यक्ष टैक्स होता है जो सरकार द्वारा व्यक्ति या किसी संस्थान से इनडायरेक्ट रूप से वस्तुओं व सेवाओं पर लिया जाता है. अब GST Bill लागू होने से पूरे देश में हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक ही टैक्स लगना शुरू हो जायेगा.

G.S.T.
G.S.T. Par Best Hindi Slogan
Slogan 1: जीएसटी से घबराओ मत, यह टैक्स देगा राहत
Slogan 2: नहीं लगेगा अब एक्स्ट्रा वेट, पूरे देश में अब एक ही रेट
Slogan 3: जीएसटी आया – जीएसटी आया, पूरे देश में एक परिवर्तन लाया
Slogan 4: जीएसटी से बदलेगा देश, यही है जीएसटी का सन्देश
Slogan 5: जीएसटी से न घबराओ, अब इतना मत शोर मचाओ
Slogan 6: वस्तुएं होने लगेंगी सस्ती, तभी आएगी जनता को मस्ती
Slogan 7: जीएसटी का उठाये लाभ, आप भी रहोगे खुश साहब
Slogan 8: मनमाना टैक्स अब होगा बंद, टैक्स चोरियाँ हुई पाबंद
Slogan 9: अतिरिक्त टैक्स से छुटकारा मिलेगा, सस्ता होगा सामान जनता को लाभ मिलेगा
Slogan 10: जीएसटी का पूरा नाम, गुड्स एंड सर्विस टैक्स
Slogan 11: जीएसटी से बढ़ेगी जीडीपी, देश बढ़ेगा बढ़ेगी पीढ़ी
Slogan 12: सरकार का है वादा, जीएसटी है बेहतर सौदा
Slogan 13: जीएसटी बिल अब चल पड़ेगा, अतिरिक्त टैक्स न देना पड़ेगा
Slogan 14: पूरे देश में एक ही टैक्स, नाम जीएसटी देश बनेगा बेस्ट
Slogan 15: जीएसटी बिल का करो स्वागत, इससे मिलेगी अर्थव्यवस्था को ताकत
- Read More Hindi Slogan : हिन्दी स्लोगन का विशाल संग्रह !
निवेदन: Friends अगर आपको Best 15 G.S.T. Slogans and Quotes In Hindi / जीएसटी पर हिन्दी नारे पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
This Hindi Nare Also used of hindi slogan on G.S.T. / Gst bill Slogan In Hindi & Quotes, GST Par Nare
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Bohat Badiya Article. Bohat ache se btaya ap ne. Thank you so much
Very well sir ! Hats off to you