लाइफ बदलनी है तो खुद को बदले – How You Change Your Life In Hindi
How You Change Your Life In Hindi : हेलो दोस्तों ! भारत के नंबर वन हिन्दी हेल्पिंग ब्लॉग नयीचेतना.कॉम पर आपका स्वागत है.
आप सभी Readers का प्यार व कमेंट्स हमें आपके लिए नया आर्टिकल लिखने के लिए बहुत प्रेरित करते है. हमें उम्मीद है की आप सभी का साथ हमें आगे भी मिलता रहेगा. दोस्तों ! आप में से कितने लोग है जो अपनी लाइफ से पूरी तरह से संतुष्ट है या बहुत खुश है..
शायद बहुत कम लोग.. I Think Mostly Of People अपनी Life से पूरी तरह से Satisfied नहीं होंगे. पर मैं आपको इस आर्टिकल में एक आसान सा रास्ता बताने वाला हूँ जिससे आप अपनी लाइफ से पूरी तरह से संतुष्ट हो सकते है और अपनी लाइफ में हमेशा Happy रह सकते है.
अगर आपको अपनी लाइफ बदलनी है तो इसका आसान सा रास्ता है की पहले आपको खुद को बदलना होगा. हम लोग करते क्या है.. हम हमेशा बाहरी चीजो को बदलने की सोचते है.. हम बहाने ढूंढते है..
अपने किसी काम में फ़ैल होने पर दुसरे व्यक्ति को दोष दे देते है. ऐसा करने पर हम खुद के पैर पर ही कुल्हाड़ी मारते है. जब तक हम बाहरी चीजो को छोड़कर खुद को बदलने की नहीं सोचेंगे.. हमारी लाइफ कभी बदल नहीं सकती.
How You Change Your Life In HIndi
बाहरी चीजो पर Depend रहने पर हम बाहर से अपने लिए खुशियाँ व संतुष्टि ढूंढने लग जाते है जो की Temporary होती है. हम इस दुनिया को चाहे कितना भी बदलने का प्रयास करे, तब भी हम इस दुनिया को बदल नहीं सकते. यह दुनिया वैसे ही रहेगी जैसी आज है. चाहे आप अपनी पूरी ज़िन्दगी ही इसे बदलने के लिए क्यों न लगा दे. पर आप इसे बदल नहीं पाओगे.
माना अगर आपकी Relationship बहुत ख़राब चल रही है और उस रिश्ते में आप Physically And mentally काफी परेशान हो रहे हो तो इससे निकलने का एक ही तरीका है की आप इस रिश्ते को संभालो या फिर इस रिश्ते को पूरी तरह से तोड़ दो.
अगर आप सोचोगे की जो होगा देखता रहूँगा तो आप बुरी तरह Tension में घिरे रहोगे.. आपको Act करना ही पड़ेगा. ऐसे मौके पर कई बार अपने पार्टनर को समझाना मुश्किल हो जाता है और तब उसकी अच्छी यादें हमें परेशान कर देती है.. इस वजह से हम सोचते है की इस रिश्ते से बाहर निकलने पर मैं उसके बिना कैसे जिऊंगा. ऐसे में आपको खुद को बदलने की सोचना चाहिए.
आपको अपनी लाइफ में अगर खुश रहना है तो आपको किसी बाहरी चीज को बदलने की जरूरत नही है बल्कि खुद को बदलने की जरूरत है. खुद की सोच, नजरिये व एफर्ट को अगर बदल लिया जाए तो आपकी लाइफ पहले से कही ज्यादा आसान हो जाएगी और आप अपनी लाइफ में happy रहने लगोगे.
हमसे से अधिकांश लोग ऐसे होते है जो आज भी अंदर से वैसे ही है जो 5 साल पहले थे यानी की यह दुनिया बदल रही है, उनकी लाइफ बाहर से काफी चेंज हो चुकी है पर वे अभी भी अपने भीतर से वही बने बैठे है जो वो पहले से है.
We Are Sharing Five Tips Here अगर आप इन्हें अपने जीवन में उतारना शुरू कर दे तो आपकी लाइफ काफी बदल जाएगी जो पहले से Better होगी.
अपनी सोच बदले (Change Your Thinking)
आपकी लाइफ अभी जिस भी कंडीशन पर है वह आपकी सोच के कारण ही है. यह आपकी सोच ही है जो किसी चीज को सही तो किसी चीज को गलत बताती है. सोच में अगर फर्क आ जाये तो काफी चीजे अपने आप बदली हुई नजर आयेंगी. आपके साथ दिनभर में कुछ भी होता है उस स्थिति में आपके पास हमेशा 2 Option होते है.
एक Positive Side और दूसरा Negative Side. So, आप हमेशा पॉजिटिव चीजो पर ही ध्यान रखे. Always Positive चीजो पर ही Focus रखे. हर चीज के नेगेटिव साइड को भी देखो और पॉजिटिव साइड को भी पर हमेशा चुनो पॉजिटिव साइड को.
अपने नजरिये को बदले (Change Your Attitude)
आपके साथ कोई घटना घटी तो आप उस स्थिति को किस प्रकार से देखते है, यह हमारा नजरिया तय करता है. अगर आपका नजरिया सही होगा तो आप उस स्थिति में सही चीजो को देखोगे और अगर नजरिया सही नहीं है तो आप उस स्थिति में उसके नेगेटिव Impact को देखोगे. इसलिए कोशिश करनी चाहिए की आपका Attitude सही रहे. वह हर कंडीशन में सही चीजो को देखे.
आप कोई जॉब करते हो और वह Job आपकी छीन ली गयी तो आप उस कंडीशन में उदास होकर मत बैठिये. बल्कि सही नजरिये से देखे की शायद कोई अच्छी जॉब आपका इंतजार कर रही हो.
अपने कोशिश में बदलाव करे (Change Your Effort)
कई बार आप कोई काम करते हो और उस काम में आप कई बार Fail हो जाते हो तो इससे हार न मान ले. आप अपने एफर्ट पर ध्यान दे. शायद आप जिस तरीके का इस्तेमाल अपने काम को पूरा करने के लिए कर रहे हो वह शायद गलत हो. आपका मकसद तो सही है पर शायद आपका उस काम को करने का तरीका गलत हो सकता है.
ऐसे मौको पर जब भी आपको एक तरीके से एफर्ट लगाने पर भी रिजल्ट आपके मन मुताबिक नहीं आता है तो तब आपको अपने काम करने के तरीके को बदल लेना चाहिए और तब तक बदले जब तक काम पूरी तरह से सफल न हो जाए.
खुद को सुधरने पर ध्यान दे (Focus on Self Improvment)
लाइफ में आगे बढ़ते जाना है तो Self – Improvement को अपना मन्त्र बना ले. आप जब छोटे होंगे तब आपमें कई बुराइयाँ होंगी और अब आपने उन कई बुराइयों को दूर कर दिया होगा.. यह आपके Self – Improvement को बताता है. जब हम खुद का Self – Improvement करते है तब हम पहले से बेहतर बनते जाते है.
अपनी कमियों व कमजोरियों की ओर हमेशा ध्यान दे और कोशिश करे की इन्हें जल्दी से जल्दी दूर किया जाए. जब आप अपनी कमियों को दूर करने लग जाओगे तो आपकी लाइफ बदलने लग जाएगी.. आप खुद में देखोगे की आपकी personality develop हो रही है. साथ में नई व Good Habits को भी अपनी लाइफ के साथ Connect करते रहे.
हमेशा खुद पर डिपेंड रहे (Depend Your Self)
हमेशा happy रहने का एक तरीका सबसे बढ़िया है की हमेशा खुद पर डिपेंडेंट रहे. कभी भी किसी और के भरोसे मत बैठे रहिये. अगर किसी और के भरोसे बैठोगे तो आपको दुःख ही मिलेगा.
दूसरो पर Depend रहने की अपनी आदत जल्दी से बदल दे. दूसरा आपके लिए अगर कुछ करता है तो उसका अहसान माने पर कभी भी किसी पर डिपेंड रहने की न सोचे.
इससे आप अपनी लाइफ आसान नहीं बनाते बल्कि आपको दूसरो के भरोसे रहने की आदत पड़ जाती है. जो की आपकी लाइफ के Future के लिए कदापि उचित नहीं होगा.
जब आप सेल्फ – डिपेंडेंट (Self-Dependent) होने लग जाते है तो आपका खुद पर Confidence भी काफी बढ़ने लग जाता है जो की लाइफ को आसानी से जीने के लिए बेहद जरुरी है. इसलिए दूसरो के भरोसे नहीं खुद के भरोसे रहे.
Friends, हम सब के अंदर वह power है जो हमें किसी प्रभावशाली व्यक्ति के अंदर दिखती है बस अंतर सिर्फ इतना होता है की वह अपने अंदर की ताकत को जानकर खुद की आवाज को सुनता है वही हम खुद की आवाज पर भरोसा न करते हुए बाहरी चीजो की ओर आकर्षित हो जाते है. दूसरो की बातें मान लेते है और खुद के अंदर की आवाज को सुनने की कोशिश भी नहीं करते.
इसी वजह से हमारी लाइफ में कई Problems आती है व हम निराशा वाला जीवन बिताने लग जाते है. so my friends.. खुद के अंदर की आवाज सुने, खुद को अंदर से बदले और अपनी लाइफ को बदलकर बेहतर बना ले.
All The Best !
निवेदन- आपको How You Change Your Life 5 Easy Ways,Khud ko behtar kaise banaye Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Gautam Kumar Yadav says
Bahut achha laga
Manisha soni says
Apni soch badl ke duiya ki soch kase badle , Apni soch to thik hy pr usre ki baat sun ke unko ky bole unko koi frk ni padta hy humri baato ka
VINOD YADAV says
THANIKU SIR AAPKI LANI PADA KAR MAZA AA GYA
Adarsh gauatm says
Sir Mera dimaag yahi hamesa kahta hai ki tu kuchh bhi Kar sakta hai
But Meri body us kaam se door bhagati hai
Body and mind ko control karne ka koi article likhiye sir
Love you sir
Rudra chavhan says
Nice sir. Meri problem. Bhi kuch aaise he me meri life me change karna chahta hu or karke rehung… Thnx sir
Dharinee says
Super am impres your right information …..osm lines all….thanks sir ji