सीखने की आदत ज़िन्दगी बदल देती है 5 तरीके ! 5 Way To Learning Easily In Hindi
ईश्वर द्वारा इस संसार में बनायीं गई सबसे खुबसूरत कृति है – मनुष्य और मनुष्य के पास जो सबसे अच्छा गुण है वह है सीखने की ललक. अगर सीखने की चाह हो तो इंसान कही से कुछ भी सीख सकता है.
Most Of People अपना काम तो करते है पर उस काम को सीखने की कोशिश नहीं करते सिर्फ काम को करना है इस नजरिये से काम करते है. ऐसे में वे उस काम की छोटी – छोटी चीजे नहीं सीख पाते. यह ज़िन्दगी हमें हर पल कुछ न कुछ सीखने के लिए देती है.
हम अपने Friends Circle में फैमिली में अक्सर बातें करते है की वह तो बहुत समझदार है या मेरे उस दोस्त की सोच तो अभी बच्चे जैसी है और भी बहुत कुछ.. आखिर ऐसा क्यों ?.. जिस भी इंसान के लाइफ में मुश्किलें आई होंगी और उस इंसान ने मुसीबत के समय जो कुछ भी सीखा होगा उससे वह इंसान समझदार बनता जाता है यानी की उसकी समझ गहरी होती जाती है. और जिसने अपनी गलतियों व मुश्किलों से कुछ सीखा नहीं होगा वह समय बदलने पर भी बच्चे वाली सोच का इंसान ही रह जाता है.
अधिकांश लोग स्कूल – कॉलेज खत्म होने के बाद सीखने की अपनी habit छोड़ देते है जबकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नही होती. आप जितना चाहे जब चाहे सीख सकते हो. लेकिन हम लोग आलस के कारण, काम के कारण, टेंशन के कारण And Other Things हमें कुछ भी सीखना हो तो उसे टालमटोल कर देते है.
मेरे हिसाब से जब तक आखिरी साँस है न तब तक कुछ न कुछ सीखते रहे.. क्योंकि जब तक हम इस ज़िन्दगी के खेल में बने हुए है कभी भी कुछ भी हो सकता है. और कुछ भी सीखी हुई चीज कब काम आ जाए कुछ नहीं कह सकते.
इसलिए सीखने की हैबिट डालिए.. सीखने की ललक पैदा कोजिये और हर मोमेंट में कुछ न कुछ सीखते रहिये. यहाँ हम आपके साथ शेयर कर रहे है 5 ऐसे तरीके जहाँ से आप आसानी से लाइफ के बड़े Lesson सीख सकते हो.

Learning Easily In Hindi
अपनी गलतियों से सीखे
इस दुनिया में हमें कुछ सीखाने के लिए सबसे अच्छा और बड़ा टीचर अगर कोई है तो वह है हमारी गलतियाँ. जब हम कोई गलती करते है तो वह प्रैक्टिकली होती है. हम गलतियों से इतना ज्यादा सीख सकते है जितना की किसी चीज को पढने से.
गलतियाँ जब भी होती है हमें बेहतर बना देती है. हम लोग गलतियों को सही नहीं मानते पर हमें गलतियों को देखने का नजरिया बदलना चाहिए. अगर गलतियाँ ही नहीं होगी तो हमें हमारी कमी का अहसास नहीं हो पायेगा और इस तरह से सीखना कठिन हो जाता है.
लाइफ में जब भी आप किसी काम में मिस्टेक करते हो या अपनी रिलेशनशिप में गलती हो जाती है या लाइफ के किसी भी पार्ट में आपने कोई बड़ी गलती कर भी दी तो उसके बाद उस गलती से सबक ले.
पहली बार जो गलती होती है उसे गलती नहीं कह सकते क्योंकि पहली बार में हर काम सही तरीके से हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है. पर अगर आप एक गलती को बार बार करते हो, उस गलती से सीखते नहीं हो तब आप बहुत बड़ी गलती कर जाते हो. इसलिए हर गलती से सीखिए और दोबारा वो गलती पूरी ज़िन्दगी न करे.
दूसरो की गलतियों से भी सबक ले
जी हाँ, ऊपर मैंने बताया था की आप अपनी गलतियों से कैसे सीख सकते है और अब यहाँ बात होगी की आप दूसरो की गलतियों से कैसे सीख सकते है. आप Newspaper में, टेलीविज़न में या इन्टरनेट पर पढ़ते – सुनते होंगे जिसमे कई लोग बहुत बड़ी गलती कर देते है और इस कारण वे इतनी बड़ी मुश्किल में फंस जाते है जहाँ से उनकी लाइफ पूरी तरह से खत्म हो जाती है तो ऐसे लोगो से सबक ले.
ऐसे लोग गंदे है या ऐसे लोगो की मानसिकता सही नहीं है.. ऐसा बोलकर आप बातों को खत्म न कर दे बल्कि उनसे सबक ले की अगर आपने भी ऐसी ही गलती कर दी तो आपकी लाइफ कितनी बुरी बन सकती है.
आज वह समय नहीं रहा की आप खुद की गलती होने का wait करे और उसके बाद उससे सीख लोगे बल्कि आज टाइम है दूसरो की गलतियों से भी सबक लेने का. खुद को बेहतर बनाने के लिए ऐसे लोगो और माहौल से जरुर सीखिए जिससे आपकी लाइफ बेहतर बन सकती है.
मोटिवेशनल Books व बायोग्राफी पढ़े
आज जिस तरह से दुनिया बदल रही है उसी हिसाब से human mind तेजी से Grow कर रहा है. इस Globalization के दौर में हर कोई पहले से बेटर बनने में लगा हुआ है. मतलब यह की अब इंसान खुद की लाइफ के प्रति अधिक जिम्मेंदार हुआ है.
जो पहले देखने को बहुत कम मिलता था. खुद को बेहतर अगर आपको बनना है तो मैं आपको Strongly Recommend करूँगा की आप मोटिवेशनल Books पढना Start कर दे. इससे आपको वह नॉलेज मिलेगी जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.
साथ में, आप बड़े और मशहूर लोगो की बायोग्राफी पढना भी शुरू करे इससे आपको ज़िन्दगी जीने के आसान टिप्स और लाइफ में आगे बढ़ने के कई सबक मिल जायेंगे. एक सफल इंसान कभी भी शॉर्टकट में सफल इंसान नहीं बन जाता बल्कि उस सफलता को पाने के लिए उस इंसान को कई Sacrifice देने होते है और लम्बा Struggle करना पड़ता है. ऐसे में जब आप बायोग्राफी पढोगे तो आपके अंदर वे गुण आने लगेंगे जो महानपुरुषो के पास होती है. बुक्स को अपने दोस्त बनाये और सीखना शुरू कर दे.
इन्टरनेट का इस्तेमाल सीखने के लिए करे
आज जिस तरह से स्मार्टफोन बड़े सस्ते दामो में मिलने लगे है व इन्टरनेट ने स्पीड देना शुरू किया है.. तब से इन्टरनेट इस्तेमाल करने वालो की संख्या एक दम से बहुत बढ़ चुकी है. हर कोई आज internet का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन बहुत कम लोग इन्टरनेट का सही Use करना जानते है.. अधिकतर लोग इन्टरनेट चलाते है वे इससे कुछ सीखने की नहीं सोचते. इन्टरनेट के ज्ञान का ऐसा भंडार है जहाँ से आप कुछ भी सीख सकते है.
इन्टरनेट पर लाखो की संख्या में ब्लॉग और वेबसाइट है जो हमें हर दिन कुछ नया सीखाने के लिए तैयार है पर हम सीखना नहीं चाहते.. हम अपनी लाइफ बेहतर नहीं बनाना चाहते. आज इंडिया में इन्टरनेट यूजर दो भागो में बंटे हुए है – एक तो वे है जिन्हें इन्टरनेट का सही इस्तेमाल करना नहीं आता यानी की कैसे इन्टरनेट से सीख सकते है और दुसरे वे है – जो इन्टरनेट इस्तेमाल करते करते गलत ट्रैक पर जा फंसे है.
ऐसे लोग सेक्स कहानियों व पोर्न के लिए ही इन्टरनेट इस्तेमाल करते है और जो इसमें फंसा समझो वो नरक की ओर तेजी से बढ़ रहा है. थोड़ा स्मार्ट बनो औउर इन्टरनेट का इस्तेमाल सही ढंग से करो. आपको जो भी सीखना है गूगल पर आप सर्च करे, आपको हर सवाल का जवाब मिल जायेगा.
पैसे के लिए काम नहीं सीखने के लिए काम करे
आखिरी जो बात मैं आपको बताने वाला हूँ वह आपकी लाइफ का बड़ा सबक हो सकता है.. लाइफ को एक नया मोड़ देने वाली जो आखिरी बात है वह है – पैसे के लिए काम मत करे बल्कि कुछ सीखने के लिए काम करे.
अगर इस बात को आप अपने अंदर तक जाने दो और इस बारे में थोड़ा सोचो तो आपको पूरा खेल समझ में आ जायेगा. आज जितने भी आमिर लोग है उनमे एक चीज आप देखना वह है – सीखने की भूख और कुछ बड़ा करने की जिद.
जितने भी बड़ी कंपनी के ओनर है वो पैसे के पीछे नहीं भागते बल्कि अपने काम की बारीकियाँ सीखते है. जब इंसान पैसे के पीछे भागने लग जाता है तब उसका मोटिवेशन पैसा बन जाता है. जब तक पैसा आता है उसका मन काम में लगा रहता है और जैसी ही पैसा आना कम हुआ तो वह काम करना हमें दुःख देने लगता है.
इसलिए पैसो के पीछे मत भागिए बल्कि अपने काम को बेहतर ढंग से करते जाए, अपनी काम में सीखते जाए और यह सीखने की जिज्ञासा आपमें बनी रहेगी तो आप हर पल कुछ नया सीखोगे जिसे आप अपने काम पर apply करोगे.
इस तरीके से आप देखोगे की आप बहुत जल्दी अपने काम में Grow कर रहे हो. इसलिए अगर आप कही जॉब भी करते हो तो वहां उस काम को बेहतर ढंग से सीखिए. जितना आप उस काम को सीखोगे उतना ही आपको वह काम करने में मजा आने लग जायेगा.
और काम में अगर interest आने लग जाए तो उससे बड़ा सुख और क्या हो सकता है. इसलिए पैसो के लिए काम नहीं करे बल्कि सीखने के लिए काम करे. अगर सीखने का गुण होगा तो यह पैसा आपके पीछे – पीछे भागेगा न की आप पैसो के पीछे.
तो दोस्तों, यह था हमारा आज का आर्टिकल सीखने की आदत ज़िन्दगी बदल देती है ! 5 तरीके.. आप आज ही से इन टिप्स को अपनाना शुर कर दे. कुछ समय बाद आप जब खुद को देखोगे तो आप महसूस करोगे की आप कितनी ज्यादा Grow कर गये हो और आपका Self Improvement कितनी तेजी से हो रहा है.
हम सब चाहते है की हम बेहतर बने, हमारी भी एक अलग पहचान बने पर हम लोग एक कदम बढ़ाते है और उसके बाद 10 कदम पीछे आ जाते है. तो ऐसा न करे बल्कि सीखने की आदत डाले.. यह एक दिन में नहीं होगा, आपको कई महीने और साल लग जायेंगे पर एक गारंटी जरुर है की आप पहले से बेहतर बनते जाओगे. ज़िन्दगी जीने के लिए इसे आगे और क्या चाहिए. इसलिए दोस्तों सीखते रहिये, बढ़ते रहिये और सफल बनिए.
हम नईचेतना.कॉम पर हर दिन नया आर्टिकल पब्लिश करते रहते है इसलिए आप हमारे ब्लॉग को बुकमार्क कर ले या इसे अपने स्पीड list में add कर ले जिससे आप आसानी से हमारी हर पोस्ट पढ़ सकते है. इसके अलावा आप Google पर Nayichetana सर्च करके भी हमारे इस ब्लॉग पर visit कर सकते हो.
All The Best !
निवेदन- आपको 5 Way To Learning Easily In Hindi – Seekhne Ke 5 Easy Tarike / लाइफ बदलनी है तो सीखना शुरू करे 5 आसान तरीके Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Search : Learning in hindi, Kaise seekhe, Life Badlne Ke Liye Seekhe, Seekhne ki aadat
एक बार पुन: अच्छे सकारात्मक बातों से युक्त लेख, लेख के हरेक शब्द में आपकी ईमानदारी,मेहनत,समर्पण दिखाई देता है। मुझे आपसे बहुत प्रेरणा मिलती है। धन्यवाद
Positivebate.com
Bahut hi badhiya post aapne kafi achhi jankari ko share kiya hain tahnks
Sir aapki har post ki tarah yah post bhi acha laga. Is bar sir apki post bahut late me aaya hai. Daily likha Kare.thankyou sir
Very inspiring article sir.. Its really a positive life msg.. Learning always a good habit..
जी हाँ कुलदीप जी मैं आपकी बातो से पूरी तरह सहमत हूँ.
Sir ye bahut hi aacha article h
Aapne sahi kaha ki koi bhi kaam karo to use sikhne ke purpose se krna chayea or hum log ye sochker pareshan hote h ki log mere bare me kya bolenge per logo ka kaam to bolna hum aacha kare ya bura bolne do hume to bs apne dil ki aawaj sunni chayea or jo dil ki aawaj sunte h wo kabi bhi galat raste per nehi jate or ager galti bhi hoti h to wo log use sudharne me lag jate h