सुरक्षा पर 61 सर्वश्रेष्ठ नारे ! Best 61 Safety Slogans In Hindi
Best 61 Safety Slogans In Hindi
हमारे जीवन में सुरक्षा (Security) का होना बहुत जरुरी है. अगर आप सुरक्षित (Safe) रहोगे तभी आप अपने जीवन को खुलकर जी सकते हो. अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जीने के लिए जरुरी है की आप खुद की हर Time सुरक्षा करे. आज लगभग हर इंसान किसी न किसी रूप में खुद को असुरक्षित महसूस करता है.
इसलिए खुद को इतना मजबूत और योग्य बनाओ लो की आप हमेशा खुद को सुरक्षित महसूस (Safe Feel) करे. जब आप मजबूत रहोगे तभी आप दूसरो की सुरक्षा कर पाओगे. आइये पढ़े – सुरक्षित जीवन पर बेस्ट हिन्दी स्लोगन (Safety Slogans In Hindi). आप इन्हें पढ़े और दूसरे लोगो के साथ भी Share करे.
Safety Slogans In Hindi
Slogan 1: सुरक्षित जीवन का ही अर्थ है, सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है.
Slogan 2: एक भूल करे नुकसान, छीने खुशियाँ और मुस्कान.
Slogan 3: सुरक्षित होकर काम कीजिये, जीवन का आनंद लीजिये.
Slogan 4: सुरक्षा से जो नाता तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा.
Slogan 5: खुद की लाइफ को अगर है बढ़ाना, हमेशा सुरक्षा नियमो को अपनाना.
Slogan 6: सेफ रहे, सुरक्षित रहे.
Slogan 7: लाइफ के साथ मत लेना रिस्क, लाइफ हो जाएगी वरना फिक्स.
Slogan 8: जब भी कोई दुर्घटना होती, उसमे जरुर कोई लापरवाही होती.
Slogan 9: जीवन की हमेशा रही है गाथा, सुरक्षित जीवन जीने में मजा आता.
Slogan 10: लाइफ बड़ी अनमोल है, सुरक्षा ही इसका मोल है.
- Related : स्वच्छता अभियान पर हिंदी नारे
Slogans On Safety in hindi
Slogan 11: सीखो करनी अपनी रक्षा, पूरी रखो अपनी सुरक्षा.
Slogan 12: तू जियेगा तो परिवार जियेगा, जब तू सेफ्टी के साथ रहेगा.
Slogan 13: मुश्किलें तो आती रहेंगी, मुकाबला करो वो भागेंगी.
Slogan 14: सेफ रहना हम सब की विश, सेफ्टी के तरीको को मत करो मिस.
Slogan 15: सुरक्षा अपनी तुम बढाओ, अपना जीवन बेहतर बनाओ.
Slogan 16: सुरक्षा के साथ नाता जोड़ो, सुरक्षा नियमो को न तोड़ो.
Slogan 17: सुरक्षित रहना है जरूरी, तभी जरूरते कर पाओगे पूरी.
Slogan 18: जब नियम हमेशा कायम रहेंगे, तो लोग सुखी हमेशा रहेंगे.
Slogan 19: जब भी कोई लापरवाही करता, उसे ज़िन्दगी से हाथ धोना पड़ता.
Slogan 20: तभी बनोगे तुम नागरिक अच्छा, जब करोगे तुम अपनी रक्षा.
- Related : नशे पर 31 बेस्ट हिन्दी स्लोगन
Safety Par Slogans
Slogan 21: आपकी सुरक्षा है, आपके परिवार की सुरक्षा.
Slogan 22: नहीं होगी सुरक्षा जहाँ पर, मौत लगायेगी गले वहां पर.
Slogan 23: सडक दुर्घटना से है अगर बचना, तो हमेशा हेलमेट पहने रहना.
Slogan 24: जल्दीबाजी तो है अपनी बलि, दुर्घटना से है देर भली.
Slogan 25: तभी होगा अपना सारा काम, जब सुरक्षा पर होगा ध्यान.
Slogan 26: इतनी क्यों पड़ी है कालि, दुर्घटना से देर ही भली.
Slogan 27: जल्दीबाजी में मत करो काम, इसका होता है बुरा अंजाम.
Slogan 28: बस इस नियम को फॉलो करो, सेफ रहो सुरक्षित रहो.
Slogan 29: दुसरो की सुरक्षा पर मत करो हमला, वरना महंगा पड़ेगा मामला.
Slogan 30: कार चलाओ सुरक्षित चलाओ, हुई लापरवाही तो जान गवावो.
Hindi Slogan On Safety
Slogan 31: सुरक्षा तो है पहली प्राथमिकता, इससे ऊपर न काम कोई दूजा.
Slogan 32: ज़िन्दगी को न करो परेशान, ट्रैफिक नियमो का करो सम्मान.
Slogan 33: समझदार आदमी है वही, जो सुरक्षा अपनाये सही.
Slogan 34: सुरक्षा से नाता जोड़ो, असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो.
Slogan 35: अपनी सुरक्षा से ना हो बगावत, दुर्घटना को मत दो दावत.
Slogan 36: कार्य में बरतो सुरक्षा, तो होगी हमारी सुरक्षा.
Slogan 37: सज्जन व्यक्ति है वही , जो सेफ्टी अपनाये सही.
Slogan 38: खुद को सुरक्षा का ढाल बनाओ, हर मुसीबत को दूर भगाओ.
Slogan 39: जीवन तो है असली कमाई, सुरक्षा में ही है भलाई.
Slogan 40: आप कीजिये अपनी रक्षा, तभी होगी परिवार की सुरक्षा.
सुरक्षा पर सर्वश्रेष्ठ नारे
Slogan 41: तभी बनेगा बेहतर हर दिन, जब बरतोगे सुरक्षा हर दिन.
Slogan 42: अपनी सुरक्षा अपने हाथ, तभी सुरक्षा रहेगी साथ.
Slogan 43: इतनी जल्दी न दुनिया छोड़ो, सुरक्षा से अब नाता जोड़ो.
Slogan 44: जब खुद बनोगे रक्षित, तभी बनेगा देश सुरक्षित.
Slogan 45: हमेशा सतर्क रहे, सुरक्षित रहे.
Slogan 46: तभी होंगे सारे सपने पूरे, जब सुरक्षा से होंगे काम अपने.
Slogan 47: सुरक्षित ढंग से काम करो, अपने सारे सपने साकार करो.
Slogan 48: सुरक्षित कार्य करने का करे प्रयास, तभी जीवन का होगा विकास.
Slogan 49: सुरक्षा का वरण करो, दुर्घटना का हरण करो.
Slogan 50: सुरक्षा से न करो कोई मस्ती, वरना ज़िन्दगी पड़ेगी सस्ती.
Slogan 51: चाहे कही हो किसी के साथ, आपकी सुरक्षा है हमेशा आपके हाथ.
Slogan 52: जीवन तभी है रोशन हमारा, जब है हमें सुरक्षा का सहारा.
Slogan 53: अब लगाओ बस एक नारा, सुरक्षित हो परिवार हमारा.
Slogan 54: सुरक्षित अपना होगा जीवन, जब करेंगे सुरक्षा के जतन.
Slogan 55: सुरक्षा में है अपनी भलाई, यही है सबसे बड़ी कमाई.
Slogan 56: हमेशा अपना वाहन धीरे चलाये, अपने जीवन को बचाए.
Slogan 57: अपनी सुरक्षा अपने हाथो, अब ये ज्ञान औरो को बांटो.
Slogan 58: जब होती है लापरवाही, दुर्घटना की नौबत आएगी.
Slogan 59: सिर्फ नारे नहीं माहौल बनाओ, सुरक्षित रहने का सबको वचन दिलाओ.
Slogan 60: जीवन अपना खुशहाल बनाओ, सेफ रहो सेफ माहौल बनाओ.
Slogan 61: safety से मत करो compromise, safety से होती है life rise.
निवेदन: Friends अगर आपको Best 61 Safety Slogans In Hindi, Best Security Slogans In Hindi, सुरक्षा पर हिन्दी नारे पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
This Hindi Nare Also used of hindi slogan on Save Life / Safety Slogan In Hindi & Quotes,
Amit kumaryadav says
Very nice
jitendra says
very nice slogen..very helpful..
Surendra Mahara says
We Already Share It Slogan On This Blog.
Martia Nestien says
Please upload slogans and quotations about COVID-19 or corona virus
Mayur says
बहुत ही अच्छा आर्टिकल है, very nice and very helpful.
Surendra Mahara says
We Publish It Very Soon. Thnx For Suggestion.
ANIL GUPTA says
Required Hindi slogan for material handling
Khyat says
Best slogans in hindi
Prabhosh says
Very nice
Sonu Kumar says
Your article is really awesome and inspirayonblr.