कैसे बने एक प्रतिभाशाली स्टूडेंट 10 टिप्स – How to Become a Better Student In Hindi
Ek Brilliant Student Banne Ke 10 Succes Tips
Friends ! आपने अपने स्कूल या कॉलेज में ऐसे बहुत से Students देखे होंगे जिनको देखकर लगता है मानो इनके अन्दर कुछ अलग सी पॉवर है जो उनको बहुत ही आकर्षक बनाती है.
School- College में छाये रहना, सभी Teachers का फैवरेट होना, Competition में जीत जाना और स्कूल – कॉलेज को Top करना इनकी पहचान होती है.
ऐसे स्टूडेंट की कमी नहीं है ये हर स्कूल में आपको दिखने को मिल जायेंगे. आखिर इनमे ऐसा क्या होता है जो दूसरे Students में नहीं होता. वह क्या चीज है जो इनको Special बनाती है.
मैं अपने School Time में भी देखता था और अभी भी देखता हूँ की अधिकतर स्टूडेंट्स स्कूल में सिर्फ मस्ती के लिए जाते है.. पढाई से उनको कोई मतलब ही नहीं होता. वो अपने माँ – बाप की उम्मीदों और अपने कीमती समय को बर्बाद करते रहते है.
ऐसे बच्चे स्कूल – कॉलेज की पूरी पढाई होने के बाद बहुत पछताते है. और सोचते है की अगर स्कूल या कॉलेज टाइम पर अपनी पढाई (Padhai) पर ध्यान दिया होता तो आज हम कुछ बेहतर होते और खुद को अच्छी स्थिति में पाते.
आज की यह पोस्ट हमने खास तौर पर स्कूल व कॉलेज के Students के लिए शेयर की है जो खुद को एक बेहतर और सफल स्टूडेंट (Safal Students ) बनाना चाहते है. उन विद्यार्थियों को यह आर्टिकल बहुत help करेगा जो खुद को एक एवरेज स्टूडेंट्स नहीं बल्कि एक Brilliant Students बनाना चाहते है.
Kaise Bane Ek Better Students
1. एक बड़े लक्ष्य का होना (Ek Bade Target Ka Hona)
एक सफल विद्यार्थी बनने के लिए जरुरी है की आपका अपनी पढाई के लिए एक बड़ा लक्ष्य होना चहिये. ऐसा लक्ष्य जो आप अपनी क्लास की पढाई की शुरुआत में रखते हो. अधिकतर विद्यार्थी स्कूल तो जाते है.
पर वहां अपनी पढाई का कोई लक्ष्य नहीं बनाते और इस तरह से कब Exam उनके सिर पर आ जाते है पता ही नहीं चलता. फिर एग्जाम के समय ऐसी पढाई करने में लग जाते है जैसे कोई मैराथन की रेस होने वाली हो.
ऐसे स्टूडेंट्स को मालूम ही नहीं होता की वो स्कूल किस मकसद से जाते है. जिस स्टूडेंट को अपनी पढाई का उद्देश्य समझ में आ गया वह अपनी पढाई में हमेशा अव्वल रहेगा. अपनी पढाई के लिए एक बड़ा लक्ष्य बनाये. ऐसा लक्ष्य जो उस क्लास में किसी का न हो. जब आप लक्ष्य बनाते हो तो आप उसे पाने के लिए ईमानदारी से मेहनत करते हो और यही Mehnat आपको लक्ष्य पाने में मदद करती है.
आपका लक्ष्य आपकी क्षमता के अनुसार 90% Marks, 85% Marks, 80% Marks Etc..कुछ भी हो सकता है. अगर आप लक्ष्य बनाते हो तो आप उन विद्यार्थियों से अलग होंगे जिनका कोई लक्ष्य (Lakshy) ही नहीं है.
Read This : Exam में Succes पाने के लिए कैसे करे पढाई !
2. अनुशासन में रहना सीखे (Discipline Me Rahna Seekhe)
हमें बचपन से ही अनुशासन में रहना सीखाया जाता है. वह चाहे घर में हो या स्कूल में. पर ऐसे Students बहुत कम होते है जो सही मायने में अनुशासन को फॉलो करते है. कोई भी अनुशासन हो वह हमारी बेहतरी के लिए ही होता है.
हम लेकिन उसे अपनी आजादी को छिनना समझ लेते है. एक Better Students हमेशा अनुशासन (Anushasan) के अन्दर ही रहता है. इसलिए हमें स्कूल – कॉलेज की बनाई गयी Conditions को फॉलो करना चाहिए.
खुद को हमेशा अनुशासन में रखे. घर हो या कॉलेज खुद के प्रति आपको स्मार्ट होना चाहिए. Smart होने का मतलब है की अगर आप घर में भी हो तो घर में मौज – मस्ती या गेम ही मत खेले. बल्कि अपना एक डेली टाइम – टेबल व रूटीन रखे.
जिससे आपको गेमिंग (Gaming) के साथ में पढाई को भी हैंडल करने में आसानी होगी. अपने इस रूटीन को ईमानदारी से अपनाए और अपने बनाये हुए अनुशासन में खुद को रखे.
3. पॉजिटिव सोचते रहना (Positive Sochte Rahna)
एक पॉजिटिव सोच का होना हर व्यक्ति के लिए मायने रखता है और जब बात हो रही हो एक better Student की तब तो Positive Thinking का होना एक विद्यार्थी के लिए आवश्यक हो जाता है. पॉजिटिव सोचना और पॉजिटिव रहना हमें कई टेंशन और मुसीबतों से दूर रखता है.
नेगेटिव सोचने से हमारा पूरा मन और दिमाग भी नेगेटिव हो जाता है. नेगेटिव लोग किसी काम का Solution नेगेटिव तरीके से ही निकालते है. जो हमारे लिए अच्छा नहीं होता.
अपनी पढाई के प्रति, खुद के प्रति और एक विद्यार्थी के रूप में आपको हमेशा Positive रहना होगा. पॉजिटिव बनना आसान नहीं है क्योंकि नेगेटिव लोग और नेगेटिव माहौल बार – बार आपके बीच में आ सकता है.
लेकिन सकारात्मक विद्यार्थी के लिए यह सब आसान है. अपनी लाइफ में आने वाली हर मुश्किल और बुरे दौर पर आपको आपकी सही सोच भटकने से बचा सकती है और आपको सही राह दिखा सकती है. इसलिए पॉजिटिव रहे – हैप्पी रहे.
4. रोजाना अध्ययन करना (Daily Reading Karna)
एक Student के लिए अपनी पढाई के अलावा कोई भी काम ज्यादा जरुरी नहीं होता है. आपको अपनी Padhai को सबसे अधिक priority देनी चाहिए. आपके लिए आपकी पढाई से ज्यादा और कोई भी चीज बढ़ी नहीं होनी चाहिए. वह पढाई ही है जो आपको फ्यूचर में एक अच्छा इंसान या बुरा इंसान साबित कर देगी.
आप अपनी स्कूल – कॉलेज लाइफ में जो कुछ भी सीखते हो वह आपकी पर्सनाल्टी (Personality) बन जाती है. जब तक आप एक Student हो आपको अपने हर एग्जाम में बढ़िया Result लाने का प्रण करना चाहिए.
पढाई में अच्छी पोजीशन लाकर आप अपने Parents को वह सच्ची ख़ुशी दे सकते है जो कही और से आप नहीं दे सकते क्योंकि आपके माता – पिता आपके लिए इतना कुछ करते है. अगर आप अपनी पढाई में Best Position लाते हो तो यह उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
यह आप तभी कर सकते है जब आप अपनी पढाई रोजाना करोगे. हर दिन पढाई का एक शेड्यूल बनाकर Study करे तभी रोज थोड़ा – थोड़ा पढ़कर आप exam के लिए तैयार हो जाओगे. जो आपको पढाई में सफल बना देगा.
Read Post : Board Exam में अच्छे मार्क्स लाने के लिए कैसे करे तैयारी !
5. नयी चीजे सीखते रहना (Nayi Chije Seekhte Rahna)
आज दुनिया तेजी से बदल रही है इसलिए आज जरुरी हो जाता है की कोई भी Person अपनी मौजूदा स्थिति से बाहर निकले और जो कुछ भी नया हमारे समाज में या इस दुनिया में हो रहा है उसे सीखने का प्रयास करे.
दिनों – दिन आपने देखा होगा की किस तरह से टेक्नोलॉजी (Technology) बदल रही है, अब जमाना अपडेट का आ चुका है. यानी हर कोई चीज आज पुरानी नहीं होती बल्कि नए वर्जन उसे नया बना देती है.
आप खुद को भी बदलिए. अपनी पुरानी सोच को नया कीजिये. बुरी आदतों (Buri Aadto) को छोडिये और अच्छी आदते अपनाइए. अच्छी किताबें पढ़िए, प्रसिद्ध लोगो की जीवनी पढ़िए, इन्टरनेट पर अच्छे ब्लॉग पढ़िए. सीखने की आदत डालिए और कुछ भी नया जरुर सीखिए.
सीखने की यह आदत आपको पहले से सुधार देगी और आपको दिनों – दिन पहले से बेहतर बनती जाएगी. इसलिए अच्छा सीखिए और अच्छा बनिये.
6. खुद को प्रेरित करना (Apne Aap Ko Inspire Kare)
पढाई में अगर आपको लगातार फोकस रखना है तो खुद को Motivate करना बहुत जरुरी हो जाता है. जरुरी नहीं होगा की आपको हर दिन आपके पेरेंट्स, टीचर या कोई और पढने के लिए बोलेगा.
आपको स्वयं खुद को पढाई के प्रति प्रेरित करना पड़ेगा. खुद को वह इंसान बनाना पड़ेगा जो आपको Study से ध्यान भटकने पर फिर से चार्ज करे और आप स्टडी पर Focus बनाये रखे.
जब मैं स्वयं स्कूल – कॉलेज लाइफ में पढ़ता था तो कई बार मेरा फोकस पढाई से हट जाता था. मतलब की अगर मैंने दो दिन अच्छी तरह से पढाई की तो चार दिन बिना पढाई के गुजर जाते थे. तब मैंने यह सीखा था की पढाई अगर फोकस से करनी है तो आपको अन्दर से motivate होना पड़ेगा.
मैं खुद को प्रेरित करने के लिए अच्छे Books पढ़ता था और कई बार अच्छा Music जो आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है. इसलिए आप भी अपनी पढाई पर हमेशा एकाग्रता (Concentration) रखने के लिए खुद को मोटीवेट करे और खुद को आगे बढ़ाये.
Read This : पढाई और Exam के वक्त होने वाले टेंशन को कैसे करे दूर !
7. समय का सदुपयोग करना (Time Ka Sahi Use Kare)
दुनिया में ऐसे लोगो की संख्या 70% से भी अधिक है जो अपना टाइम हमेशा बर्बाद करते रहते है और जिनको समय की कीमत पता नहीं होती. समय वह साधन है जो आपको Succes भी दिला सकता है और Failers भी. सफल होने के लिए सही टाइम मैनेजमेंट (Time Management) का होना आवश्यक हो जाता है.
अगर आप अपने Time को मैनेज नहीं करोगे तो आपका असफल होना तय है और अगर सफल हो भी गये तो वह सफलता कामचलाऊ होगी.
अगर आपको बड़ी सफलता चाहिए तो Time को एक अच्छा Tools मानकर इसका सही Use करे. एक Topper Student और Average Student में टाइम का Diffrents होता है.
टॉपर छात्र समय का सही Use करता है और अपनी पढाई पर ध्यान देता है वही एवरेज छात्र अपने समय का इस्तेमाल खेलने में और गप्पे मारने में बिता देता है.
दोनों का यही अंतर एक को टॉपर तो एक को औसत छात्र बना देता है. इसलिए अपने समय की कीमत को जानिये और इसे बेकार में बर्बाद मत कीजिये.
Read This Related Post : लाइफ में जल्दी सफलता पाने के 5 टिप्स !
8. अच्छी संगती में रहना (Achhi Sangati Me Rahna)
एक Best Students की निशानी होती है की उसके दोस्त भी बहुत ही अच्छे और होशियार होते है. आप कैसे विद्यार्थी हो इसकी पहचान आपके दोस्तों से हो जाती है. खुद को हमेशा अच्छे विद्यार्थियों के साथ ही रखे.
आप जैसी संगती में रहोगे वैसे ही आप बन जाओगे. स्कूल – कॉलेज में हर प्रकार के Students होते है जिनमे अच्छे बच्चो के अलावा बदमाश और Bad Students भी होते है.
अगर आप Bad Students के साथ रहोगे तो उनकी Bad Habits आपको आने लगेगी और आप भी उनकी तरह बन जाओगे वही Good Students के साथ होने पर आप भी उनसे अच्छी बातें और आदते सीखोगे. जिससे आपका सेल्फ इम्प्रूवमेंट (Self Improvement) होगा और आप बेहतर बनते जाओगे.
एक अच्छी संगती में रहना हर व्यक्ति के लिए जरुरी होता है. संगती एक अच्छे व्यक्ति को बुरा बना सकती है तो वही बुरे व्यक्ति को होशियार भी बना सकती है. इसलिए खुद को हमेशा अच्छी संगती और दोस्तों के साथ ही रखे.
Read This : 3 बुरी लत जो आपकी ज़िन्दगी बर्बाद कर देंगी !
9. किसी आदर्श या मोटिवेटर का होना (Kisi Ideal Person Ya Motivator Ka Hona)
अक्सर Success उन लोगो को अधिक मिलती है जिन लोगो को कोई गाइड करने वाला और मोटीवेट करना वाला कोई इंसान या आदर्श मिल जाता है. ऐसे छात्र जैसे ही गलत Track पर जाने लगते है उनका गुरु या आदर्श उन्हें उस रास्ते पर जाने से रोक देता है.
जिस कारण वे एक गलत रास्ते में जाने से बच जाते है. मेरे मानना है की हर इंसान के साथ एक ऐसा Insaan जरुर होना चाहिए जो उसका सच्चा साथी या गुरु हो.
यहाँ आप गुरु वो मत समझिये जो पुराने ज़माने में ऋषि मुनि होते थे. बल्कि आपका गुरु आपका बड़ा भाई, बड़ी बहन, आपके माता – पिता या आपका कोई बड़ा परिजन हो सकता है जो आपको बिना स्वार्थ के अच्छी सलाह और सही रास्ता बताता है. अगर आपके साथ ऐसा कोई इंसान है तो आप किस्मत वाले है लेकिन अगर न भी हो तो आपको मिल सकता है.
अपनी फैमिली में या आपकी Society में आपको ऐसे लोग जरुर मिल जायेंगे जो दूसरो को आगे बढ़ाना चाहते है. बस सही ढंग से उन्हें ढूंढे. ऐसा आदर्श अगर आपको मिल जायेगा तो आपकी पढाई काफी आसान और अच्छी होनी शुरू हो जाएगी.
अगर आप अपनी Family में बढ़े है तो अपने अनुभव और नॉलेज का इस्तेमाल अपने भाई – बहनों का आदर्श बनकर अवश्य कीजिये.
10. खुद को बेहतर बनाना (Khud Ko Lagataar Behtar Banana)
पढाई हो या ज़िन्दगी आपको हमेशा अकेला ही चलना पड़ेगा. Zindagi में कई बार ऐसे मौके आयेंगे जब आपके साथ वो इन्सान नहीं होंगे जो आपके साथ हमेशा मौजूद रहते है. ऐसा कई बार हो सकता है जब आपको अकेले ही खुद को ज़िन्दगी की राह में आगे बढ़ाना पड़ेगा और अपनी Problems को सोल्व करना होगा.
पढाई में हो या Career में अगर कोई आपका साथ देता है तो बहुत बढ़िया है लेकिन कभी भी उस व्यक्ति पर Depend मत रहे. अगर डिपेंड रहना है तो खुद पर रहे.
इसलिए यह जरुरी बन जाता है की आप खुद को हमेशा बेहतर बनाने के लिए लगे रहे. वह चाहे फिजिकली हो या मेंटली पर खुद को Improve करते रहे. हमारा सबसे अच्छा दोस्त हमेशा हम खुद ही होते है. पर हम दोस्त को बाहर ढूंढते रहते है. जिस दिन आप खुद को दोस्त बना लोगे उस दिन आपको किसी और के भरोसे नहीं बैठना पड़ेगा.
आप अकेले ही कुछ भी करने में सक्षम बन जाओगे. इसलिए एक Better Student आपको अगर बनना है तो खुद को Better बनाये और अपने आप पर भरोसा रखे.
Related Post : आचार्य चाणक्य की 10 बातें जो आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है !
दोस्तों ! मुझे आज भी याद है जब मैं अपने स्कूल or कॉलेज में पढाई करता था तो किस तरह से खुद को बेहतर बनाने में और कुछ सीखते रहने में लगा रहता था. हमारी क्लास में एक से बढ़कर एक स्टूडेंट होते थे और उनसे सीखना और उनको पढाई में हराना बहुत ही मजेदार खेल की तरह होता था.
हमें अगर दूसरो से अलग दिखना हो या अलग बनना हो तो हमें रिजल्ट भी अलग देना होता है. कुछ अलग करना होता है जो दूसरे लोग नहीं करते है.
आपको भी अगर एक Better स्टूडेंट बनना है तो अपने स्कूल – कॉलेज के Other Students से अलग कुछ करना होगा तभी आपकी अलग पहचान बनेगी. इसलिए इस पोस्ट में बताये गये Tips को अपनी Life में पूरी तरह से अपनाए और खुद को एक सफल स्टूडेंट (Safal Student) बनाये.
All The Best !
——————————————————————————————
इन Related Post को भी जरुर पढ़े :
*. सफल होना है तो हार न मानो
*. अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 10 टिप्स
*. खुद को जानो सफलता मिलेगी
*. साईकिल से सीखे सुखी जीवन के मन्त्र
*. जल्दी सफलता पाने के 5 टिप्स ?
निवेदन- आपको how to become better student in hindi / Ek Good Student Kaise Bane hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Sufiyz says
Very nice sir ji aap bhaot hi achchhi baate btate hai.
Juhi says
बहुत ही अच्छी जानकारी।
Soniya says
Bahut hi aachi baate hai mujhe ye padh kr padhai ke prati mn lg gya
Thank u so much this post