स्वच्छता अभियान पर स्लोगन Swachh Bharat Abhiyan slogans in hindi
Top 51 Cleanliness Slogan In Hindi
स्वच्छता अभियान आज यह एक ऐसा नारा है जिसे हर हिन्दुस्तानी अच्छी तरह से जानता है लेकिन फिर भी हम कई बार अपने आसपास स्वच्छता को भूल जाते है और गंदगी कर देते है. लेकिन स्वच्छता अभियान के कारण आज बहुत लोग अपने आस पास स्वच्छता बना रहे है और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रख रहे है.
आइये इस आर्टिकल में स्वच्छता अभियान पर स्लोगन (hindi slogans on Swachh Bharat Abhiyan) पढ़ते है.
सफाई अभियान पर स्लोगन Cleanliness Slogan In Hindi
Slogan 1: स्वच्छ रखो अपना परिवेश, जिससे स्वच्छ रहेगा देश.
Slogan 2: जब करेंगे हम सफाई, तभी स्वच्छता दिखेगी भाई.
Slogan 3: अपने घर में साफ़ सफाई रखो, आसपास अच्छा माहौल रखो.
Slogan 4: साफ़ सफाई का अभियान चला है, क्या आपने इसमें योगदान दिया है.
Slogan 5: अगर नहीं रखोगे आज अपने परिवेश को साफ़, नहीं करेगी आने वाली पीढ़ी माफ़.
Slogan 6: गंदगी फैलाना बंद करो, स्वच्छता रखना शुरू करो.
Slogan 7: जब करोगे तन मन की सफाई, बच्चो तभी करोगे अच्छी पढाई.
Slogan 8: 2 अक्टूबर दिवस हमारा, स्वच्छता अभियान का गूंजे नारा.
Slogan 9: पॉलिथिन को बैन करेंगे, कपडे बैग का उपयोग करेंगे.
Slogan 10: घर में करो सफाई का अभ्यास, तभी होगा लक्ष्मी का निवास.
Swachh Bharat Abhiyan slogans in hindi
Slogan 11: बच्चे – बूढों का यही है कहना, गंदगी में कभी न रहना.
Slogan 12: गांधीजी के सपने करे साकार, स्वच्छता की हो देश मे भरमार.
Slogan 13: स्वच्छता का रखा करिए ध्यान, इससे बनेगा देश महान.
Slogan 14: आओ मिलकर करे यह काम, स्वच्छता का चलाये अभियान.
Slogan 15: अब सबको जगना है, गंदगी को दूर करना है.
Slogan 16: स्वच्छता है एक बड़ा अभियान, आप भी अपना दे योगदान.
Slogan 17: स्वच्छता अपनाओ, समाज में खुशियाँ लाओ.
Slogan 18: स्वच्छता का करोगे जब काम, विकसित राष्ट्रों में आएगा अपना नाम.
Slogan 19: स्वच्छता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ.
Slogan 20: देश में विकास आएगा, जब हर व्यक्ति स्वच्छता अपनायेगा.
Cleanliness Slogan In Hindi
Slogan 21: मेरा भारत महान है, स्वच्छता यहाँ अभियान है.
Slogan 22: आज से हम यह ठाने, स्वच्छ माहौल हम बनाये.
Slogan 23: जब भी स्वच्छता का जिक्र होयेगा, गाँधीजी का नाम आएगा.
Slogan 24: स्वच्छ रहेगा जब तन मन, तभी बरसेगा आपमें धन.
Slogan 25: साफ़ सफाई की जागरूकता फैलाओ, देश में स्वच्छता को आगे बढाओ.
Slogan 26: लोगो जागेंगे हम जगायेंगे, स्वच्छता अभियान पर नारे लगायेंगे.
Slogan 27: स्वच्छ भारत की है सोच, मेरा देश स्वच्छता की ओर.
Slogan 28: एक इंडिया, क्लीन इंडिया.
Slogan 29: जहाँ है सफाई, वही है पढाई.
Slogan 30: अगर करोगे खुले में शौच, जल्दी हो जाएगी मौत.
Hindi Slogans on Swachh Bharat Abhiyan
Slogan 31: धरती माता करे पुकार, आस-पास का करो सुधार.
Slogan 32: हम सब को बताएँगे, स्वच्छता को अपनाएंगे.
Slogan 33: हर जन को दो यह सन्देश, स्वच्छ – सुंदर हो अपना देश.
Slogan 34: विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, अब हमें है स्वच्छ बनना.
Slogan 35: स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनाओ, अपने घर को सुंदर बनाओ.
Slogan 36: घर – समाज को रखो साफ, भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़.
Slogan 37: तभी आएगा नया सवेरा, जब होगा साफ – सुथरा समाज हमारा.
Slogan 38: अपना देश भी साफ हो, इसमे हम सब का हाथ हो.
Slogan 39: सभी लोग करो गुणगान, गंदगी से होगा सबको नुकसान.
Slogan 40: हर व्यक्ति की यही पुकार, स्वच्छ देश हो अपना यार.
स्वच्छता अभियान पर स्लोगन
Slogan 41: गांधीजी का था यही इरादा, स्वच्छ हो देश हमारा.
Slogan 42: क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही मेरी है ड्रीम सिटी.
Slogan 43: गाँधीजी ने दिया सन्देश, स्वच्छ रखो भारत देश.
Slogan 44: स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत.
Slogan 45: अब हमने यह ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है.
Slogan 46: स्वच्छता का दीप जलाएँगे, चारो ओर उजियाला फैलाएँगे.
Slogan 47: स्वच्छता की ज्योति जलाओ, देश को सुंदर बनाओ.
Slogan 48: अब हम करे कुछ ऐसा काम, जिससे बनी रहे देश की शान.
Slogan 49: सभी रोगों की बस एक दवाई, घर मे रखो साफ – सफाई.
Slogan 50: अब हमने यह ठाना हैं, देश को स्वच्छ बनाना है.
Slogan 51: सिर्फ स्वच्छता अभियान मत रखना, इसे डेली जीवन में उतारना.
हेलो दोस्तों ! आपको स्वच्छता अभियान पर बेस्ट नारे – Cleanliness Slogan In Hindi कैसे लगे हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से जरुर दे. हम ऐसे ही बहुत सारे Hindi Slogans इस वेबसाइट पर डालते रहते है तो Nayichetana.com का लिंक याद जरुर कर ले और लगातार इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे. हमारे नीचे दिए गये बेहतरीन हिंदी स्लोगन भी जरुर पढ़े.
Related Post :
*. Independence Day Slogans in Hindi
*. Save Water Slogans in Hindi
*. Environment Slogans in Hindi
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Sneha Joshi says
Thanks sir, Achi information share ki hai aapne. Bahot sikhne ko mila. Thank you sharing
swami says
good
Bhupesh says
Clean your house clean your area claen India go green go India
Rahul Singh Tanwar says
achhe nare likhe hai
sati mishra says
bharat ki ek phchaan swacchta hmari shaan
Priyanka says
Gandgi nhi hone denge yah gandagi nahi hone denge
Rashika says
Great work
Rashika says
Awesome yaaar superb keep on the good work and keep helping us……you are doing a great shayad future me koi Na koi quote me niche tumhara nam ho………..