साक्षरता पर हिंदी स्लोगन Best 40 Literacy Slogans In Hindi
Literacy Slogans In Hindi.. कोई भी मनुष्य जो अपने जीवन में सफल होता है उसमे उसकी शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है. शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण में सहायता करती है. शिक्षा से व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा होता है और उसके अन्दर सकारात्मक विचारों का जन्म होता है.
आज के ज़माने में Education का बड़ा महत्व हो गया है. शिक्षा के बिना व्यक्ति अपने जीवन में उचित फैसले नहीं ले पाता. हमें अपने परिवार के सभी सदस्यों को उचित शिक्षा देनी चाहिए जिससे वह अपने जीवन में आने वाली मुश्किलों को बड़ी आसानी से हल कर सके और अपने जीवन को बेहतर बना सके.
इस आर्टिकल में हमने लोगो को शिक्षा पर जागरूक करने के लिए साक्षरता पर हिंदी स्लोगन लिखे है जो की आपको शिक्षा का क्या Important है उसकी सीख जरुर देंगे तो आइये जानते है Literacy Slogans In Hindi.
साक्षरता पर बेस्ट स्लोगन Literacy Slogans In Hindi
Slogans 1: बापू जी का था यह कहना, अनपढ़ बनकर कभी ना रहना.
Slogans 2: सब पढे़, सब बढ़े.
Slogans 3: शिक्षित परिवार, सुखी परिवार.
Slogans 4: विकसित राष्ट्र की यही कल्पना, शिक्षित पूरे देश को करना.
Slogans 5: शिक्षा है अतुल्य गहना, इसे हमेशा पहनाते रहना.
Slogans 6: जरुरी है रोटी कपड़ा और मकान, पर शिक्षा से बनेगा देश महान.
Slogans 7: अज्ञानता का अंधकार मिटेगा, शिक्षा से सुधार होएगा.
Slogans 8: स्कूल जाने ना छूटे कोई बच्चा, आपका यह सहयोग होगा देश के लिए सच्चा.
Slogans 9: तुम मानो मेरा कहना, शिक्षा से कभी दूर न रहना.
Slogans 10: बचपन से ही मेरा सपना, पढ़ना लिखना और पढ़ाना.
Slogans 11: शिक्षित, उन्नत, समझदार, शिक्षा है सुख का आधार.
Slogans 12: शिक्षा की जिम्मेदारी, यही है समझदारी.
Slogans 13: कोई न बच्चा न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार.
Slogans 14: इस ज़माने में न करे यह भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल.
Slogans 15: अगर एक भी बच्चा छूटेगा, तो संकल्प हमारा टूटेगा.
Slogans 16: हर घर में यह दीप जलाओ, अपने बच्चे को स्कूल पढाओ.
Slogans 17: अनपढ़ होना है अभिशाप, वरना रहोगे अंगूठा छाप.
Slogans 18: लड़का-लड़की एक समान, शिक्षा से दोनों बनेंगे महान.
Slogans 19: घर का मान बढ़ाएंगे, स्कूल में शिक्षा जब पाएंगे.
Slogans 20: दीप से दीप जलाएंगे, देश को साक्षर बनाएंगे.
Slogans 21: शिक्षा वह मजबूत है सीढ़ी, जिससे बढ़ती जाए पीढ़ी.
Slogans 22: सर्व शिक्षा का अभियान, सबको मिलेगा बेसिक ज्ञान.
Slogans 23: पिताजी सुन लो विनती हमारी, पढ़ने की है यह उम्र हमारी.
Slogans 24: हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है.
Slogans 25: पढ़ी लिखी जब होगी माता, घर की बनेगी भाग्य विधाता.
Slogans 26: शिक्षा एक अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन.
Slogans 27: जहां ज्ञान का दीप है जलता, वहां अंधेरा कभी न रहता.
Slogans 28: बहुत हुआ अब चूल्हा – चौका, लड़कियों को दो पढ़ने का मौका.
Slogans 29: जहाँ न होता साक्षरता का वास, कैसे होगा उस देश का विकास.
Slogans 30: अपनी बेटी का मान बढ़ाना, हर हाल में अब उसे पढ़ाना.
Slogans 31: परिवार में खुशहाली लाओ, घर में सभी को पढाओ.
Slogans 32: लड़कियों को भी पढाना है, आगे इन्हें भी बढ़ाना है.
Slogans 33: किताबों से प्यार करो, जीवन अपना उद्धार करो.
Slogans 34: किताबों को अपना हथियार बनाओ, ज्ञान लगातार पाते जाओ.
Slogans 35: जो अनपढ़ रह जाता है, वह एक दिन पछताता है.
Slogans 36: ज्ञान हमें जगाता है, शोषण से हमें बचाता है.
Slogans 37: शिक्षा का धन है सबसे न्यारा, कभी न होता इसका बँटवारा.
Slogans 38: पूरे देश की है अब यही आवाज, पढ़ा लिखा हो हमारा समाज.
Slogans 39: होगा तब यह राष्ट्र महान, पढ़ेगा – लिखेगा जब हर इन्सान.
Slogans 40: जाग उठे हैं नर और नारी, शिक्षित होने की सबकी तैयारी.
अगर आप शिक्षा पर स्लोगन्स पढना चाहते है तो यह स्लोगन्स पढ़े – शिक्षा पर बेहतरीन स्लोगन्स
Read More Hindi Slogan :
निवेदन: Friends अगर आपको Literacy Slogans in Hindi / साक्षरता पर हिन्दी नारे पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
shahnawaz hussain says
very good thought i am a big fan of this site
Manish says
बहुत अच्छा इस प्रकार के स्लोगन पढ़कर हमारे देश के बच्चों में समझदारी पैदा होगी और उनके मन में पढ़ने की रूचि पैदा होगी जो हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा क्योंकि बहुत से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि नहीं होती क्यों इसलिए कि उन लोगों को शिक्षा से संबंधित चीजें नहीं मिल पाती है जो उनके मन को छू जाए इस प्रकार के स्लोगन बच्चों में एक गाइडेंस की तरह काम करते हैं
mausam says
Very nice slogan’s sir.
sir or bhi slogan’s daale
Mulk Raj Japotra says
Very useful,alluring and heart touching slogans.
Saurabh Gupta says
Shiksha he saflta ki kunji hai
Andish Singh says
very use ful to write in project work
thanks from the heart of Andish singh
Rohit Goswami says
Nyc
Nikhil Jain says
शिक्षित होगा जब देश हमारा , विकास होगा तब देश का सारा
Amul Sharma says
very good slogans…..yeh mere school ke students ke liye bahut kaam ke hain…..unhe jarurat hogi to aapke blog ka name bata dunga…..dhantavad!