दोस्ती का विश्वास Best Hindi Story Of Two Friends
दो बचपन के दोस्त थे अजय और विजय. उन्होंने स्कूल और कॉलेज साथ में पढ़ा और यहाँ तक कि फौज में भी एक साथ ही भर्ती हो गये. दोनों सेना के एक ही ग्रुप में थे.
एक रात युद्ध के दौरान उन पर हमला हुआ,चारों ओर गोलियाँ बरस रही थी।अजय और विजय भी युद्ध में शामिल थे। अचानक अंधेरे में से एक आवाज आई-Ajay (अजय), इधर आओ, मेरी मदद करो.
Best Hindi Story Of Two Friends
अजय ने अपने दोस्त विजय की आवाज को पहचान लिया और अजय ने अपने कैप्टेन से पूछा-क्या मैँ वहाँ जा सकता हूँ ?
कैप्टन ने जवाब दिया-नहीं,मैँ तुम्हेँ जाने की इजाजत नहीँ दे सकता क्योंकि मेरे पास पहले से ही आदमी कम हैँ,मैँ अपने एक और आदमी को नहीं खोना चाहता.
तभी फिर विजय की वही आवाज आई-अजय,इधर आओ मेरी मदद करो।अजय चुप बैठा रहा क्योँकि कैप्टन ने उसे जाने की इजाजत नहीं दी थी।
फिर वही आवाज बार-बार आने लगी तो अजय खुद को और ज्यादा रोक नहीं पाया।उसने कैप्टन से कहा- कैप्टन,वह मेरे बचपन का दोस्त है. मुझे उसकी मदद के लिये जाना ही होगा।कैप्टन ने बेमन से उसे जाने की इजाजत दे दी।
अजय अंधेरे मेँ रेँगता हूआ आगे बढ़ा और विजय को खीँचकर अपने खड्डे मेँ ले आया। उन लोगोँ ने देखा कि विजय तो मर चुका था।
अब कैप्टन नाराज हो गया और अजय पर चिल्लाया-मैँने कहा था न कि वह नहीँ बचेगा, वह मर गया है और तुम भी मारे जाते, मैँ अपना एक और आदमी खो बैठता, तुमने वहाँ जाकर गलती की थी।
अजय ने जवाब दिया-सर, मैँने जो किया वह ठीक था। जब मैँ विजय के पास पहूँचा तो वह जिँदा था, और उसके आखिरी शब्द थे अजय, मुझे यकीन था कि तुम जरूर आओगे।
दोस्तों ! इस कहानी को पढ़कर आपको जरूर Feel हुआ होगा की अच्छे रिश्ते बड़ी मुश्किल से बनते हैँ, और जब ऐसे रिश्ते एक बार बन जायेँ तो उन्हेँ हर हालत में निभाना चाहिये।
ऐसे ही गहरे रिश्ते माता-पिता और बच्चो के बीच होते हैँ, Husband-wife के बीच होते हैँ, भाई-बहन और सच्चे दोस्तो के बीच होते हैँ। इसलिये अपने रिश्तो की डोर को हमेशा बचाये रखे उसे टुटने मत दीजिये, और जो आप पर विश्वास करते है उनके उस विश्वास को बनाये रखिये,उस विश्वास को टूटने मत दीजिये।
इन प्रेरणादायक कहानियों को भी जरुर पढ़े :
*. क्या है ख़ुशी का राज हिंदी कहानी
*. जैसा सोचोगे, वैसा बनोगे हिंदी कहानी
*. महात्मा और मुर्ख व्यक्ति हिंदी कहानी
*. मुसीबतों का सामना करो हिंदी कहानी
—————————————————————————————–
निवेदन- आपको Two Friends Moral Story In Hindi – दोस्त का विश्वास कहानी / Do Dosto Ki Kahani Hindi Story पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ अगर आप मुझसे फेसबुक पर जुड़ना चाहते है तो हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. हमारी वीडियोज देखने के लिए आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
neeta bisht says
बेहतरीन, दिल छू जाने वाली कहानी, सच्ची दोस्ती हमेशा जीवित रहती है,
lucky says
dost ache h yr… par oun k pass time he nai h yr.. yaha life ki what lag gai… or ounhone pichey mod kar deykha b nai