हार के बाद मिलेगी सफलता After Failure Gain Success In Hindi
After Failure Gain Success In Hindi
अगर कोई आपसे यह कहता है की उसने अपने जीवन में कभी हार नहीं देखी या उससे कभी गलती नहीं हुई तो समझ लीजिये की वह आदमी आपसे झूठ बोल रहा है क्योंकि हम इंसान है कोई मशीन नहीं और इंसानों से गलतियाँ हो ही जाती है और गलतियाँ हमारी Life का हिस्सा है.जब हम हार जाते है तो उस Situation में हम मान लेते है की अब कुछ नहीं हो सकता, सब कुछ खत्म हो गया.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है क्या ऐसा करने से आपकी problem हल हो जाएगी ?
After Failure Gain Success In Hindi

सफलता
हर हार हमें एक सीख देकर जाती है कि हमें हारकर भी जीतने की कोशिश करनी चाहिए.जिस तरह फुटबॉल जोर से धरती पर पटकने पर फिर से उछल कर वापस ऊपर आ जाती है ठीक उसी तरह हारने वाले इंसान को भी उछल कर वापस खड़ा हो जाना चाहियें क्योंकि हारने के बाद ही जीत मिलती है.
बीती बातो पर सिर्फ पछतावा करने,चुपचाप बैठने या रोने से कुछ नहीं होगा सिर्फ आँखों में आँसू होंगे बस!
आँखों में आँसू होंगे तो सब कुछ धुंधला ही नजर आएगा.
अपने आँखों से आँसू पोछ कर ठीक से Condition का आकलन कीजिये और फिर से आगे बढ़ने के लिए कदम बढ़ाएं.जीत आपसे ज्यादा दूर नहीं होगी.
चलो एक Example देखते है-
कभी आपने उस छोटे से बच्चे को देखा है जो चलना सीख रहा होता है.वह छोटा बच्चा हजारो बार गिरता है,रोता है,फिर दोबारा उठकर खड़ा होता है और फिर गिरता है.
लेकिन एक दिन आख़िरकार वह चलना सीख ही जाता है.अगर वह गिरने के डर से उठे ही नहीं,तो क्या वह कभी चलना सीख पाता ? वह कभी चलना नहीं सीख पाता.
हमें भी उस बच्चे की तरह ऊपर उठना होगा और चलना होगा और उससे आगे बढ़ने और कुछ सीखने की सीख लेनी होगी.
अपनी हार को जीत में बदलने के कुछ टिप्स
1. हार को स्वीकार करे (Haar Ko Swikar kare) :
आपकी हार की कोई न कोई वजह जरुर है,इस सच्चाई को स्वीकार करे और ईमानदारी से यह मान ले की कही न कही आप चूक गये,कुछ न कुछ कमी जरुर रह गयी तभी आपकी हार हुई.अपने हार के वजह का पता लगाइए की ऐसा क्यों हुआ और फिर दोबारा हिम्मत करके उस काम में जुट जाओ और हार न मानो.
2. अपनी लाइफ में बदलाव करे (Apni Life Me Changes Kare) :
अगर आपको हार मिली है तो खुद में और अपने effort में कुछ Changes करे क्योंकि जिन चीजो से आप उस काम को कर रहे हो क्या पता वह उपयुक्त न हो या आपकी रणनीति ठीक न हो.इसलिए बदलाव हार के बाद जरुरी है.
3. खुद को पॉजिटिव बनाये (Khud Ko Positive Banaye) :
अपनी सोच हमेशा सकारात्मक रखे.यह मान लीजिये की हर बात में भलाई होती है और जो भी हुआ अच्छा हुआ.हर बात में Positive चीजे खोजने की कोशिश करे.
कई बार कुछ दरवाजे शायद इसलिए बंद हो जाते है क्योंकि दुसरे दरवाजे से होकर जाना शायद आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होता है.सकारात्मक सोच तनाव ‘Strech’ से बचाकर आपको आगे बढ़ने में प्रेरित करती है.
4. अपनी गलतियों से सबक ले (Apne Galtiyon Se Sabak Le):
अपने गुजरे वक्त को भूल जाइये,बार-बार बीती बातो को मत सोचिये और भविष्य की तरफ देखिये. भूतकाल तो भूतो का डेरा है.कौन चाहता है ऐसे घर में रहना ? गलतियों से सीख लेकर Future को बेहतर बनाने की Planing करे.
5. अपने प्रयास जारी रखे (Apne Prayas Jari Rakhe) :
हार को स्वीकार करे लेकिन अपने प्रयास हमेशा जारी रखे.असफलता का मतलब यह नहीं होता की सब कुछ ख़त्म हो गया हो.बल्कि अपनी कोशिश जारी रखे और एक दिन आएगा जब आप निश्चित ही Succes प्राप्त करोगे.
दोस्तों ! सबसे बड़ी गलती तो हम तब करते है,जब हम एक ही गलती को बार-बार करते है और उन गलतियों से कुछ सीखते नहीं है.जिंदगी तो सबको बराबर का मौका देती है और जो उस मौके को पहचान लेता है.
वह सफलता प्राप्त कर लेता है पर कई लोग सिर्फ किस्मत के चक्कर में उस मौके को गवां देते है और कहते है की उनकी किस्मत में यह नहीं था और जब हार मिलती है तो हारने के बाद किस्मत पर दोष डालते है.इसलिए हार मत माने बल्कि कोशिश करते रहे जब तक जीत न मिल जाय.
Friends ! एक बार एडिसन ने कहा था कि मैं अगर अपने Life में असफल नहीं होता तो शायद आज Light Bulb का आविष्कार नही कर पाता. एडिसन बिजली के बल्व को बनाने के प्रयास में 10000 बार फेल हुए.लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कोशिश करते रहे औए एक दिन Light Bulb आखिर बना ही डाला.
Adison ने 10000 बार कोशिश करी और असफल होते रहे लेकिन इन Failer से उनको महसूस हो गये था की उनकी चीजो में कुछ कमी है और फिर उन्होंने उसे Improve करा और सफलता पाई. इसलिए अब आपको तय करना है की हार मान ले या फिर हार के बाद उठकर सफलता की ओर बढे.
All The Best !
यह आर्टिकल भी पढ़े :
*. अपना आत्मविश्वास कैसे बढ़ाये
*. बुरी आदतों को कैसे छोड़े
*. जल्दी सफलता पाने के लिए क्या करे
*. तनाव दूर कैसे करे
निवेदन- आपको हार के बाद जीत (After Failure Gain Success In Hindi) article कैसा लगा. हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारा Facebook LIKE BOX को जरूर LIKE करे.
आपकी लेखनी कमाल की है , आपने मोटिवेशन पर बहुत ही अच्छी ज्ञान भरी बाते बताई है .
Har ek chezz is story me motivated hai .