बगीचे का सुंदर फूल – A Short Story About Karma
दोस्तों ! आपके आस- पास आपने ऐसे बहुत लोगो को देखा होगा जो बहुत जल्दी ही सफलता पाने के लिए लगे रहते है. ऐसे लोग सोचते है की उनको वह सब कुछ बहुत ही जल्दी और आसानी से मिल जाय जिसकी उन्हें जरूरत है. ऐसे लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए सही कर्म कभी नहीं करते और सिर्फ शॉर्टकट की तलाश में लगे रहते है.
हमारा जीवन एक बहती नदी की तरह है जिसमे हमें कर्म के माध्यम से लगातार बहते रहना है, बिना कर्म किये आप बेहतर जीवन नहीं जी सकते. अगर आप अच्छा जीवन चाहते हो तो आपको अच्छे कर्म करने ही पड़ेंगे. जीवन में शॉर्टकट के जुगाड़ को भूलकर सही कर्म करने की सीख देती कहानी के माध्यम से इसे आसानी से समझते है.
एक बार एक महान संत के पास एक युवक मिलने के लिए आया. युवक ने संत से कहा, ‘महाराज, मैं जीवन में सर्वोच्च शिखर पाना चाहता हूँ लेकिन इसके लिए मैं निम्न स्तर से शुरुआत नहीं करना चाहता । क्या आप मुझे कोई ऐसा रास्ता बता सकते हैं जो मुझे सीधा सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा दे।’
संत बोले, ‘अवश्य बताऊंगा, पहले तुम आश्रम के बगीचे से सबसे सुंदर गुलाब का फूल लाकर मुझे दो। लेकिन एक शर्त है, जिस गुलाब को तुम पीछे छोड़ जाओगे, उसे पलटकर नहीं तोड़ोगे ।’
युवक यह आसान सी शर्त मानकर बगीचे में चला गया। वहां एक से एक सुंदर गुलाब खिले थे। जब भी वह एक गुलाब तोड़ने के लिए आगे बढ़ता, उसे कुछ दूर पर उससे भी अधिक सुंदर गुलाब नजर आते और वह उसे छोड़ आगे बढ़ जाता। ऐसा करते-करते वह बगीचे के मुहाने पर आ पहुंचा। लेकिन यहां उसे जो फूल नजर आए वे एकदम मुरझाए हुए थे।
आखिरकार वह फूल लिए बिना ही वापस आ गया। उसे खाली हाथ देखकर संत ने पूछा, ‘क्या हुआ बेटा, गुलाब नहीं लाए ?’ युवक बोला, ‘बाबा, मैं बगीचे के सुंदर और ताजा फूलों को छोड़कर आगे और आगे बढ़ता रहा, मगर अंत में केवल मुरझाए फूल ही बचे थे। आपने मुझे पलटकर फूल तोड़ने से मना किया था। इसलिए मैं गुलाब के ताजा और सुंदर फूल नहीं तोड़ पाया।’
उस पर संत मुस्कुरा कर बोले, ” बेटा ! जीवन भी इसी तरह से है। इसमें शुरुआत से ही कर्म करते चलना चाहिए। कई बार अच्छाई और सफलता प्रारंभ के कामों और अवसरों में ही छिपी रहती है। जो अधिक और सर्वोच्च की लालसा पाकर आगे बढ़ते रहते हैं, अंत में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है।’ युवक उनका आशय समझ गया।
इसलिए फ्रेंड्स, कभी भी जीवन में बहुत बड़ा मिलने का लालच न करे, कुछ भी अगर अच्छा अवसर आपको मिलता है उसका फायदा उठाये. इस भरोसे मत बैठे रहे की आपको हमेशा बहुत बड़ा ही मिलेगा. सही अवसर पाकर सही कर्म करने के बाद ही आपको सफलता मिलेगी.
दोस्तों, अगर आपको यह प्रेरक शिक्षाप्रद कहानी अच्छी लगी तो, हमारे शिक्षाप्रद कहानियों के इस संग्रह को जरूर देखें- शिक्षाप्रद कहानियों का अनमोल संग्रह
जीवन में सही कर्म करने की सीख देती यह पोस्ट हमें भेजी है डीजे शाहबाजअंसारी जी ने.
Thanks !
DJSHAHBAJANSARI
नयीचेतना. कॉम में “बगीचे का सुंदर फूल / A Short Story About Karma” Share करने के लिए डीजे शाहबाजअंसारी जी आपका बहुत – बहुत धन्यवाद.
दोस्तों ! अगर आपके पास भी हिन्दी भाषा में कोई Article, Poem, प्रेरणादायक कहानी या ज्ञानवर्धक जानकारी हो जो आप हमारे ब्लॉग पर Publish करना चाहते हो तो आप हमें Nayichetana.com@gmail.com पर अपना आर्टिकल Send करे. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ Nayichetana.Com में प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद !
निवेदन – आपको Short Story About Karma, Life Me Sahi Karm Karne KI Seekh Deti Hindi kahani कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रेरित करेगा.
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Dhiraj kumar says
Aapneacchevicharpracatkiyahaihameacchalaga
Sanjay Kumar says
So sweet very very nice
Pankaj Dhaka says
HI SIR
THANKS…. for story Apki har ek post hmesa achhi sikh deti h . EAST AND WEST NAYICHETANA.COM IS THE BEST
Nayan joshi says
kahani bahut achi seekh deti hai. aap aise likhte rahiye
Anshul says
hello sir
Apke dwara likhi gayi har kahani hmesa kuchh naya sekhne ko deti hai
thankyou sir