मेरी अध्यापिका पर कविता Adhyapika par kavita
दोस्तों हम सब के लिए हमारी टीचर यानी अध्यापिका बहुत ख़ास होती है और हम सब को अच्छे तरीके से पढ़ाती है. हमने इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर किये है अध्यापिका पर कविता जो आपको जरुर पसंद आयेंगे. अगर आप अपनी अध्यापिका के लिए इन कविताओं का यूज़ करना चाहो तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते है.
अध्यापिका पर कविता (1)
हमारी टीचर होती एक परी
रोज सीखाती हमें चीज नयी,
कभी सुनाती हमें कविता
कभी सुनाती हमें कहानी ।
जब करे कभी हम शैतानी
कान पकड़ के याद आती नानी,
काबिल हमें वो बनाती
हमेशा हमें कॉन्फिडेंस दिलाती।
हमारी टीचर होती एक परी
रोज सीखाती हमें चीज नयी।
अध्यापिका पर कविता (2)
मेरी टीचर सबसे प्यारी
हमको रोज पढ़ाती है,
साथ हमारे खेलती है
वो हर पल मुस्कराती है।
जब भी वो हमें पढ़ाती
बहुत अच्छी वो लगती है,
हमेशा नयी वो बात बताती
अच्छे से समझाती है।
अच्छा तुमको इंसान है बनना
ऐसे वो बतलाती है,
सदा बड़ो का आदर करना
हमेशा हमें सीखाती है।
मेरी टीचर सबसे प्यारी
हमको रोज पढ़ाती है।
अध्यापिका पर कविता (3)
हम स्कूल रोज हैं जाते
टीचर हमको पाठ पढ़ाती,
दिमाग हमारा कोरा कागज
उस पर ज्ञान वो लिखवाती ।
धर्म-जाति पर मत लड़ना तुम
प्रेम करना हमें सिखाती
सफलता हमें है कैसे पानि
हमें हमेशा यह बतलाती ।
हम स्कूल रोज हैं जाते
टीचर हमको पाठ पढ़ाती।
यह भी पढ़े – गुरु पर बेहतरीन कविता
दोस्तों आपको मेरी अध्यापिका पर कविता – Adhyapika par kavita कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरुर बताये और यदि अच्छी लगे तो प्लीज इसे शेयर करना न भूले.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. धन्यवाद
Leave a Reply