भगवान नहीं आप बदलोगे अपनी किस्मत God Not Change Only You Can Change Your Life In Hindi
God Not Change Only You Can Change Your Life
अक्सर हम सब को एक बात सुनने को मिल जाती है की भगवान मेरी ज़िन्दगी बदल देगा, भगवान मेरे साथ है. मुझे अपने भगवान पर विश्वास है वह जो भी करेगा अच्छा करेगा. ऐसे ही बहुत सारी बातें. चलो यहाँ तक तो बात ठीक है की आप भगवान से कुछ अच्छा होने की उम्मीद करते हो लेकिन वही बात तब बिगड़ जाती है जब ऐसे लोग अपने दुखी समय में भगवान पर Blame कर देते है.
इन चीजो को कोई इन्सान अगर दूर बैठकर देखेगा तो ऐसे लोगो पर जरुर हंसेगा क्योंकि यह एक तरह का मजाक ही है. जो हम खुद के साथ तो करते ही है साथ ही उस भगवान को भी इस मजाक का हिस्सा बना देते है. हम Human Being के अंदर एक चीज Natural है की हम जब खुश होते है तो उस ख़ुशी को दूसरो के साथ बांटते है वही दुःख होने पर अपने दुःख का रोना रोते है.
God Not Change You Change Life Hindi
आपको भगवान से हमेशा यह माँगना चाहिए की चाहे मेरी लाइफ में कितनी भी Problem क्यों न आ जाए आप मुझे इतनी शक्ति देना की उस मुश्किल समय को बड़ी आसानी से दूर कर दूँ और प्रॉब्लम से ऐसे बाहर निकल जाऊं जैसे कोई पक्षी पिंजड़े से आजाद हो जाता है. हम सब उस परम परमात्मा का एक अंश है और जिस तरह से एक सोने की खान को हम सोना कहते है उसी तरह से सोने के एक टुकड़े को भी सोना बोला जाता है, ठीक उसी तरह हम इन्सान भी एक भगवान का रूप है जो कुछ भी कर सकता है.
लेकिन बात यह है की हम खुद पर कभी विश्वास नहीं कर पाते की हम भगवान है. एक इन्सान चाहे तो अपनी ज़िन्दगी को खुद डिजाईन कर सकता है, वह चाहे तो इस दुनिया में जैसा चाहे वैसा अपनी सोच से फर्क ला सकता है. जिन लोगो को आज हम महान कहते है उन्होंने भी इस छोटी सी बात को अपनी लाइफ में कभी न कभी अपनाया था जिस वजह से उन्होंने अपने जीवनकाल में महानता हासिल की.
यह जीवन आपका है यार ! अपनी ज़िन्दगी के बॉस बस आप ही हो. आप जैसा चाहो वैसा अपनी ज़िन्दगी बना सकते हो. अब जब आपके हाथो में इतनी बड़ी Power है तो उसका Use करना भी आपको आना चाहिए. आप इस शक्ति को पहचानो और उस शक्ति को अपनी लाइफ की दशा बदलने में उपयोग करो. एक बिजनेसमेन जिस तरह से अपनी कम्पनी का मालिक होता है और अपनी कम्पनी को दिनों दिन सफलता की ओर लेकर जाता है वैसे ही आप भी अपनी लाइफ को बेटर बनाने के कर्म करते रहिये.
हम सब के अंदर Unlimited Hidden Power है जो आपको जीरो से हीरो बना सकते है. आप जिन भी लोगो को अपनी लाइफ में महान कहते हो उनको कभी आपने ध्यान से देखा.. अगर नहीं तो मैं बताता हूँ.. उन लोगो में और आपमें सब चीजे एक ही जैसी है. जैसे उनकी दो आँखे है वैसे ही आपकी है. जैसे आपके दो हाथ है वैसे उनके भी है. मतलब जो शक्तियाँ उनको भगवान ने पैदा होते हुए दी वही शक्तियां आपको भी भगवान ने दी थी यानी कोई भेदभाव नहीं हुआ था आपके साथ.
तो अगर वे आप जैसे दिखने वाले लोग अपनी लाइफ में महानता हासिल कर सकते है तो आप भी अपनी लाइफ में कुछ भी बहुत बड़ा अचीव कर सकते हो. बस.. आप और उनमे एक ही फर्क होता है और वह है सोच का. जिसकी सोच आगे बढ़ने की है उसे दुनिया की कोई ताकत पीछे नहीं कर सकती वही जिसकी सोच खुद के मजबूत होने पर भी दो कौड़ी की है वह अपनी लाइफ में एक गधे की तरह हो जाता है.
तो यार ! बनना ही है तो क्यों न बड़े बने..इतने बड़े बने की जितना आज तक कोई नहीं बन पाया. खुद की लाइफ को एक परिभाषा दीजिये. अपने काम के द्वारा अपनी एक पहचान बनाइये. खुद को इतना विकसित कर दीजिये की हर इन्सान आपकी तरफ खींचा चले आये और आप सफलता की और कदम बढ़ने लग जाओ.
मैं आपको एक बेटर लाइफ के लिए सपोर्ट करता हूँ. जय हिन्द
All The Best ! 🙂
निवेदन- आपको God Not Change Only You Can Change Your Life In Hindi – Bhagwan Nahi Aap Badal Sakte Ho Apni Kismat Hindi Me / भगवान नहीं आप बदलोगे अपनी किस्मत ! Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Rajkumar Yadav says
Great Sir Jai Hind 🙂🇮🇳
kanha gujjar says
i am aggre
Abhay Dixit says
Wow nice article
Adip Gaurav says
Such a great article bro, thanks for sharing.
अंजना says
यह शत प्रतिशत सही है
आवश्यकता है जागरूक हो ने की
बहुत बढ़िया लिखा आपने
Khushboo Kumari says
बहुत ही अच्छी बात कही गई है।