लाइफ में बड़ा करना है तो बड़ा सोचो ! Grow Life Then Think Big In Hindi
हेलो दोस्तों, कैसे है आप ! India के Best Hindi Helping Blog नयीचेतना पर आपका स्वागत है. अभी आप इस आर्टिकल में आये हो तो इसका मतलब है की आप अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हो या अपनी लाइफ जीने का कोई उद्देश्य रखना चाहते हो. Well, अगर इस सोच से आप यह आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो साफ़ है की आप लाइफ में बहुत आगे बढ़ना चाहते है.
Life Me Bada Achive Kaise Kare
यह आपकी एक बहुत बड़ी Quality है जो लाखो लोगो में नहीं होगी. लोग करते क्या है वे ऐसी लाइफ जीना पसंद करते है जो उनको बिलकुल भी पसंद नहीं है. फिर भी माहौल के कारण, अपनी सोच के कारण और थोड़ा डर के कारण ऐसे लोग अपनी लाइफ में बहुत बड़ा करने का Risk ही नहीं लेते. फिर एक समय ऐसा आता है जब इनकी उम्र आखिरी पड़ाव पर होती है और अपनी इच्छाओं को दबाकर वे लोग इस दुनिया से चले जाते है.
जहाँ तक मेरा अनुभव है आज अधिकतर इन्सान अपनी लाइफ से असंतुष्ट है. बहुत कम लोग होंगे जो अपनी Dream Life जी रहे है. अगर आपको अपनी सपनो की ज़िन्दगी जीनी है तो आपको दुसरो से हटकर सोचना होगा.
उन लोगो की तरह न सोचे जो हर इन्सान सोचता है बल्कि अपनी सोच को थोडा फैलाव दे, अपने सपनो को बड़ा करे. बिना मकसद के लाइफ को जीना भी कोई जीना है क्या, आपकी लाइफ ऐसी होनी चाहिए की आप कहो की वाह ! मजा आ गया, क्या जिंदगी जी थी.
By The Way, आप अभी अपनी लाइफ की चाहे किसी भी स्टेज पर हो वहां से आगे बढ़ने का सोचे. For Example : अगर आप एक Cricket Player हो और आप घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहे हो तो आपका सपना देश के लिए खेलने का होना चाहिए.
यह कैसे सम्भव होगा जब आपके अन्दर वह बड़ी सोच होगी तब.. बिना बड़ी सोच के आप अपनी लाइफ घरेलू टूर्नामेंट में ही खत्म कर दोगे सिर्फ किसी चमत्कार होने की उम्मीद से टीम इण्डिया में खेलने का सपना पूरा हो जाने की सोचोगे.
सपने अपने आप पूरे नहीं होते बल्कि उन सपनो को पाने के लिए आपको अपना 100% देना होता है. अब महेंद्र सिंह धोनी को ही ले लो, अगर Dhoni भाई का सपना इंडियन टीम में खेलने का नहीं होता तो क्या वह कभी इंडियन कैप्टेन बन पाते.. कभी नहीं.
वह आज भी रेलवे की नौकरी कर रहे होते और बस रेलवे में अपनी ज़िन्दगी गुजार देते. क्या आज लाखो लोग यही नहीं कर रहे.. की अच्छी नौकरी मिल जाए लाइफ सेट हो जाएगी. भाई ! अगर धोनी ऐसा सोचता तो इतना बेस्ट कप्तान टीम को कभी मिल पाता क्या.
धोनी की सोच और सपने बड़े थे, वह कुछ बड़ा करना चाहता था, तभी रेलवे की नौकरी छोड़ दी और कह दिया की ऐसी नौकरी नहीं चाहिए जहाँ मैं अपनी Dream Life नहीं जी सकता.
यह बस एक example मैंने आपको धोनी जी का दिया. आपकी सोच भी अगर धोनी वाली है तो आप सफल जरुर होवोगे. उसमे समय लग सकता है लेकिन ऐसी सोच अगर आपके अंदर है तो यह सोच ही आपसे सबकुछ करवाएगी.
बस, अभी आप अपनी लाइफ में जिस भी Position में हो वहां से बड़ा करने के लिए आपको क्या करना है इसकी Planning करे और फिर धीरे – धीरे उस Plan के मुताबिक आगे बढ़ते जाए. आज नहीं तो कल आप वो लाइफ जी रहे होंगे जिसे आप आज सोच रहे है.
All The Best !
निवेदन- आपको Grow Life Then Think Big Article In Hindi – Badi Soch Ka Bada Jadoo / लाइफ में बड़ा करना है तो बड़ा सोचो – Latest Success Article In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Pankaj Kumar says
Ryt Sir
NIRANJAN says
bahut accha laga ab mai kuch bada karke rahunga thanks bro.
Ashish mishra says
Sir koi kam investment business bataiye acchi Si thank you
Neha says
Nice post bahut hi Acha likha h apne ..
Neeraj says
life me bda krne ke liye bdi soch bhit jruri h. sahi kaha apne mahara ji. acha likha hai.
Ravish Bisht says
very inspiring article sir. yoyr every articl givea us big msg