समाज में अपनी Reputation कैसे बनाये ? How To Make Reputation in Society In Hindi
इज्जत व सम्मान ऐसे Word है जिन्हें हर इंसान अपने लिए सुनना पसंद करता है. हर कोई चाहता है की दुसरे लोग और यह समाज हमारी Respect करे और हमें बहुत सम्मान दे.
पर सच्चा सम्मान हर किसी को नहीं मिलता क्योंकि यह मिलना इतना आसान नहीं है. आप ने यह कई बार सुना होगा की ” इज्जत कमाने में सालो लग जाते है और गंवाने में बस एक पल “. जी हाँ, दोस्तों यह बात सच है. इज्जत बनाना जितना आसान है उतना ही कठिन है अपने सम्मान को लगातार बनाये रखना.
जिस इंसान की समाज में इज्जत होती है व जो लोग हमारे समाज द्वारा सम्मानित किये जाते है Actualy वे हमारे Society के प्रमुख लोगो में से एक होते है. ऐसे लोगो का समाज में रहना समाज को मजबूत बनाता है और इस दुनिया को खुबसूरत.
आज की हमारी यह पोस्ट भी इसी से Related है जिसका टॉपिक है – Society me apni Reputation kaise banaye. इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन टिप्स शेयर कर रहे है जिन्हें अगर आप अपनी लाइफ में अच्छी तरह से फॉलो करोगे तो आपकी भी समाज मे रेपुटेशन बनने लगेगी और आप भी इस समाज द्वारा सम्मानित चन्द लोगो मे गिने जाने लगोगे.
1. खुद में नैतिक मूल्यों का विकास करे
अगर आपको अपनी फैमिली में अच्छा बनना हो या इस सोसाइटी में.. उसके लिए बहुत जरुरी है की आपके अन्दर नैतिक मूल्य कितने अच्छे है. हमारे लाइफ में Moral Values का बहुत बड़ा रोल होता है.
खुद से सच बोलना, दूसरो से झूठ न बोलना, दूसरो की care करना, बड़ो का आदर करना, ईमानदारी, सज्न्नता, धैर्य, प्रिय बोलना, दूसरो की बुराई न करना, मेहनत करना जैसे गुणों को विकसित करे.
यह करना कोई मुश्किल काम नहीं होता… बस इनकी प्रैक्टिस लगातार करते रहे और तब तक करे जब तक ये आपकी आदतों में शामिल न हो जाए. एक बार इन चीजो में आप परफेक्ट हो गये तो आपको खुद में एक बहुत बड़ा अंतर दिखने लग जाएगा. जो आपको पहले से बेस्ट बनाएगा.
2. अपना Behaviour Better बनाये
दूसरी जो चीज है वह है आपकी व्यवहार कुशलता.. आप दूसरो के प्रति अपना व्यवहार कैसे रखते हो, यह बहुत मायने रखता है. बुरे व्यवहार से जहाँ लोगो के अपने भी पराये हो जाते है वही अच्छा व्यवहार करने से दुश्मन भी मित्र बन जाता है.
व्यवहारकुशल होना आज के ज़माने में बहुत जरुरी बन जाता है. अगर आपका Behaviour ठीक नहीं है तो लोग आपसे कटने लग जायेंगे. आप देखोगे की आपकी लाइफ से कई लोग कट चुके है जो आपके बहुत अच्छे दोस्त थे.
अच्छा बिहेवियर बनाने से लोग आपसे जुड़ते जाते है और आप जहाँ भी जाते है वहां अपनी एक अलग ही छाप छोड़ने लगते है. अपने दोस्तों में या समाज में अगर आपको खास बनना है तो आपका व्यवहार दूसरो के प्रति सम्मानजनक, हेल्पिंग व प्रभावशाली होना चाहिए.
3. अपनी अच्छी Personalty बनाये व बुरी चीजो से दूर रहे
समाज में अगर आपको अपनी Good Personalty बनानी है तो बुरी आदतों और चीजो से दूरी बना ले. अगर आप नशा करते हो या गुंडागर्दी करते हो तो आपको ये चीजे छोड़ देनी चाहिए.
ये चीजे कभी भी अच्छे व्यक्तित्व के लिए ठीक नहीं होते. अपने व्यक्तित्व को बेटर बनाने के लिए आपको खुद में अच्छी आदतों का विकास करना चाहिए. बुरी आदतों से तौबा करना चाहिए.
आपकी जितनी अच्छी personalty होगी लोग आपको उतना ज्यादा पसंद करेंगे. इसलिए खुद के व्यक्तित्व को बेटर बनाने के लिए नयी habits को अपनाना शुरू कर दे.
4. जरूरतमंद लोगो की help करे
हमारे आस – पास कई ऐसे लोग रहते है जिन्हें बहुत बार हेल्प की जरूरत पड़ जाती है ऐसे मौको पर अगर आप उनकी सहायता करते हो तो आप उनके लिए एक बहुत बड़े हीरो के समान होते हो.
जिस किसी को भी सहायता की जरूरत पड़ती है उनकी सहायता करने के लिए कभी भी पीछे न रहे. गरीब व अनाथ लोगो की हमेशा सहायता करे. बड़े बुजुर्ग लोगो की help करे.
जब आप दूसरो की बिना स्वार्थ के हेल्प करते हो तब आप समाज के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे होते हो और आपका इससे हमेशा ही मान बढ़ जाता है. इसलिए ऐसे मौको पर हमेशा दूसरो की सहायता करे जब आपकी अन्य लोगो को जरूरत हो. कभी भी उनकी help करने के लिए पीछे न रहे.
5. अपनी सोसाइटी के लिए अच्छा करे
समाज में उन लोगो की हमेशा से अधिक रिस्पेक्ट होती है जो समाज के लिए अपना योगदान देते है. इस समाज के लिए जो लोग कुछ अच्छा काम करते है उन्हें यह समाज हमेशा ही ऊपर बढाता रहता है.
अगर आपको समाज में अपना नाम रोशन करना है तो समाज के लिए कुछ ऐसा कीजिये जिसे इस समाज की बहुत जरुरत है. समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करे, ऐसे लोगो की सहायता करे जिन्हें सहायता की जरूरत पड़ती हो, गरीब लोगो व भूखे इंसान की मदद अवश्य करे.
अपनी सोसाइटी के बेहतरी के लिए किया गया आपका हर एक प्रयास हमेशा ही याद रखा जायेगा और इस तरह से आप अपने समाज में अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब हो सकते हो.
6. दूसरो की इज्जत करे – उनको सम्मान दे
दूसरो की इज्जत करना और उनको सम्मान देना एक बहुत ही उच्च कोटि का गुण है. जब हम दूसरो का सम्मान करते है तो दुसरे लोगो पर हमारा बहुत पॉजिटिव इफ़ेक्ट पड़ता है जो हमारे व्यक्तित्व के लिए अहम होता है.
अगर आपको सम्मान चहिये तो दूसरो को सम्मान देना सीखना होगा. आप तब तक दूसरो से Respect नहीं पा सकते जब तक आप खुद अन्य लोगो को Respect नहीं दे देते.
अपने से छोटे तबको के लोगो से भी अच्छे व्यवहार के साथ बातें करे, बच्चो के साथ स्नेह पूर्वक रहे. कभी भी किसी का मजाक न बनाये और दुसरे लोगो से ईर्ष्या का भाव अपने मन में कदापि न रखे.
7. कुछ बड़ा करे और अमीर बने
समाज हमेशा ही उन लोगो की अधिक कद्र करता है जो लोग समाज में रसूखदार होते है. समाज में अपनी गहरी पहचान के लिए जरुरी है की आप अमीर बने. आप माने या नहीं पर अमीर लोगो को हर जगह बहुत ही सम्मान के नजर से देखा जाता है.
आप अपने काम में, बिजनेस में या किसी भी अन्य चीजो में जो कुछ भी करते है उसे बहुत बड़ा बनाये. इतना बड़ा की आपके आसपास भी कोई अन्य लोग ऐसा न कर पाये हो.
अगर आप यह करने में कामयाब हो गये तो यह समाज आपको सम्मान की नजर से देखेगा और आप समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो जाओगे, जो की सोसाइटी में अपनी रेपुटेशन बनाने के लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है.
दोस्तों ! हमने आप के साथ इस आर्टिकल में Society में अपनी Reputation कैसे बनाये ! इस टॉपिक पर 7 अहम बिंदु शेयर किये है जिन्हें आपको अपनी लाइफ में पूरी तरह से फॉलो करना चाहिए तभी आप इस समाज में Better तरीके से Grow कर पाओगे और अपनी Society में मजबूत Reputation बनाने में सफल होओगे.
All The Best !
निवेदन- आपको समाज में Reputation कैसे बनाये ? How to make Reputation in Society In Hindi ! Society me apni Reputation kaise banaye Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
value badhaane wala says
value kaise badhaye achi jaankari di apne