Chanakya Neeti – Char Kaam Karne Ke Baad Nahana Hai Jaruri चाणक्य नीति- इन 4 कामो को करने के बाद नहा लेना चाहिए !
आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति के द्वारा ऐसी ज्ञान की बातें बताई है जो आज हमारे जीवन में पूरी तरह से लागू होती है. जो लोग चाणक्य नीति का अनुसरण करते है उन्हें सुख और सफलता मिलती है.
आचार्य चाणक्य कहते है कि हमारे लिए हमारा स्वास्थ्य सबसे बहुमूल्य वस्तु है. इसका किसी भी चीज के साथ समझौता नहीं किया जा सकता. अगर हमारा स्वास्थ्य अच्छा है तो मुश्किल काम को भी आसानी से कर सकते है वही ख़राब स्वास्थ्य के ऐसा करना मुमकिन नहीं है.
आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में लिखा है –
तैलाभ्यङ्गे चिताधूमे मैथुने क्षौरकर्मणि.
तावद् भवति चाण्डालो यावत् स्नानं न चाचरेत्.
आचार्य चाणक्य ने अपनी इस नीति में बताया है की हमारे लिए नहाना बहुत जरुरी है. अधिकतर लोग सुबह उठने के बाद नहाते है. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी स्थितियाँ है जब हमारे लिए नहाना जरुरी हो जाता है. जो हमारे स्वास्थ्य को अच्छा रखता है और हमें कई बीमारियों से बचाता है.
1. शरीर की तेल मालिश करने के बाद –
आचार्य चाणक्य ने अपने इस श्लोक के शुरुआत में ही लिखा है कि हमें अपने शरीर की तेल मालिश करने के बाद नहाना चाहिए. जब भी हम अपने शरीर की तेल मालिश करते है हमारे शरीर में रक्त का संचार तेजी से होने लग जाता है.
ऐसे में हमारे शरीर के छोटे – छोटे छिद्र खुल जाते है. ये वह छिद्र होते है जिनसे हमारे शरीर से पसीना निकलता है. तेल मालिश के बाद इन छिद्रों से हमारे शरीर की गंदगी मेल के रूप में निकलती है. ऐसे में इस मेल को अगर दूर करना है तो इसका आसान सा रास्ता है स्नान करना.
2. शवयात्रा या श्मशान से आने के बाद –
आचार्य चाणक्य ने दूसरा काम यह बताया है कि हमें शवयात्रा या शमशान से लौटने के बाद नहा लेना चहिये. शवयात्रा मौत की निशानी है. एक लाश के साथ जाने पर उस शवयात्रा के आसपास का माहौल दूषित हो जाता है. शमशान के वातावरण भी दूषित ही रहता है. शमशान में बहुत सारे कीटाणु होते है जो हमारे कपड़ो में और शरीर में चिपक जाते है.
अगर शमशान से लौटने के बाद स्नान नहीं किया गया तो ये कीटाणु हमें रोगी बना सकते है. ऐसे में बीमारी से बचने का यही तरीका है की शमशान या शवयात्रा से लौटने के तुरंत बाद अच्छी तरह से स्नान कर लेना चाहिये और अपने शरीर को स्वस्थ रखना चहिये.
पढ़े : आचार्य चाणक्य के प्रेरणादायक विचार
3. काम – क्रीडा करने के बाद –
आचार्य चाणक्य कहते है कि जब भी कोई स्त्री – पुरुष प्रेम प्रसंग करे उन दोनों को इस क्रिया को करने के बाद स्नान कर लेना चाहिए. महिला और पुरुष जब काम – क्रीडा करते है तब वे दोनों इस क्रिया के बाद अपवित्र हो जाते है.
ऐसे में उनका नहाना जरुरी हो जाता है. बिना स्नान के चाहे स्त्री हो या पुरुष कोई भी पूजा – पाठ नहीं कर सकता. इसलिए जब तक ये नहा नहीं लेते कोई भी पूजा अनुष्ठान नहीं कर सकते और न ही किसी पवित्र जगह पर जा सकते है. ऐसे में इससे बचने के लिए जरुरी है कि यह क्रिया करने के बाद नहा लिया जाय.
4. बाल कटवाने के बाद नहाना जरुरी है –
आचार्य चाणक्य कहते है कि हमें बाल कटवाने के बाद हमेशा नहा लेना चाहिए. अधिकतर लोग अपने बाल हर महीने कटवाते है ऐसे में आप जब भी अपने बाल कटवाये. बाल कटवाने के बाद जरुर नहा ले.
जब हम बाल काटते है तो हमारे शरीर में छोटे – छोटे बा चिपक जाते है. जो एक तरह की गंदगी ही है. ऐसे में इन बालों को दूर करने के लिए नहाना ही एक रास्ता है. एक बार स्नान करने के बाद इन बालों से भी छुटकारा मिल जाता है.
पढ़े : आचार्य चाणक्य की 10 बातें जो आपका जीवन बदल सकती है
फ्रेंड्स ! इस आर्टिकल में आपने पढ़ा चाणक्य नीति – ये 4 काम करने के बाद स्नान जरुरी है. आचार्य चाणक्य ने अपनी पूरी चाणक्य नीति में ऐसे ही बहुमूल्य बातें लिखी है जो हमारे जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है.
ऐसे में आप चाणक्य नीति को अपने जीवन में लागू करे और अपनी Life में एक बड़ा Changs लाये. हमें उम्मीद है कि आपको चाणक्य नीति जरुर पसंद आई होगी. हम आगे भी चाणक्य नीति publish करते रहेंगे. इसलिए जुड़े रहे नयीचेतना के साथ.
All The Best !
इन Related Post को भी जरुर पढ़े :
*. अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 10 टिप्स
*. साईकिल से सीखे सुखी जीवन के मन्त्र
*. महर्षि दधीचि की कहानी जिन्होंने धर्म के लिए दिए अपने प्राण
निवेदन- आपको Chankya Neeti – ye 5 kaam karnme ke baad nahana hai jaruri hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने Friends के साथ FACEBOOK पर जरुर Share करे.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Mohd Uvais says
This is story very Good for life
Surendra Mahara says
thankyou amul ji.
Amul Sharma says
Bahut hi sahi kaha tha Chanakya ji ne….kyoki sabhi baten science se related hain…….
Akshy yadav says
Sir aapne bhut badiya jankari di hai. Hmen roj nahana chahiye.